• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन इमेेज गैलरी: इन 10 तस्वीरो के जरिए जानिए इसकी पूरी डीटेल्स के बारे में

प्रकाशित: सितंबर 08, 2024 11:29 am । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia Monte Carlo in pics

हाल ही में स्कोडा स्लाविया के स्पोर्टी वर्जन मॉन्टे कार्लो को लॉन्च किया गया है। स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन की कीमत 15.79 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इस नए स्पेशल एडिशन में काफी सारे ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं इसके इंटीरियर को भी नई कलर थीम दी गई है। तस्वीरों के जरिए देखिए कितना खास है स्लाविया का ये मॉन्टे कार्लो एडिशन। 

फ्रंट 

Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets blacked-out grille
Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets a black trim over the fog lamps

स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन इस सेडान के स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज पर बेस्ड है जिसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें ग्रिल के चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स और फॉग लैंप्स के उपरी हिस्से को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा बंपर के नीचे वाले आधे हिस्से में दोनों साइड पर ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं। 

साइड 

Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets 16-inch blacked out alloy wheels
Skoda Slavia Monte Carlo Edition black chrome element on door handles

साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई स्लाविया के मॉन्टे कार्लो एडिशन में ओआरवीएम्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स को ब्लैक ट्रीटमेंट​ दिया गया है। इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'मॉन्टे कार्लो' की बैजिंग दी गई है। वहीं विंडो गार्निश को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और साथ ही यहां नई ब्लैक बॉडी साइड माउल्डिंग दी गई है। इसके अलावा डोर हैंडल्स पर डार्क क्रोम एसेंट्स और ब्लैक कलर की रूफ दी गई है। 

रियर 

Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets black lettering
Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets darkened LED tail lights

स्लाविया मॉन्टे कार्लो के बैक पोर्शन में ब्लैक बैजिंग और ब्लैक बूट लिप स्पॉयलर दिया गया है। जहां इसके स्टैंडर्ड मॉडल में रियर बंपर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है तो वहीं उसे इसमें ब्लैक स्ट्रिप ने रिप्लेस किया है। इसके अलावा स्कोडा ने इसमें ब्लैक डिफ्यूजर भी दिया है जिससे इसे एक स्पोर्टी कैरेक्टर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें टेललाइट्स को कनेक्ट करती एक ब्लैक स्ट्रिप भी दी गई है। 

इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी

Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets a red trim running across the dashboard

इसके इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक ट्रीटमेंट दी गई औा इसमें पूरे डैशबोर्ड को एक रेड ट्रिम इंसर्ट कवर कर रही है। इसमें दी गई 8 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को रेड थीम दी गई है वहीं पैडल को मैटल फिनिशिंग दी गई है।

Skoda Slavia Monte Carlo Edition gets red and black leatherette seats 

सीट्स की बात करें तो स्लाविया मॉन्टे कार्लो में रेड इंसंर्ट्स और रेड स्टिचिंग के साथ लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें रेड स्टिचिंग को फ्रंट आर्मरेस्ट और डोर पैड्स पर भी रखा गया है। दोनों फ्रंट और रियर हेडरेस्ट में 'मॉन्टे कार्लो' की एम्बॉसिंग भी दी गई है वहीं डोर पर पर 'मॉन्टे कार्लो' स्कफ प्लेट्स भी दी गई है। 

फीचर्स की बात करें तो स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लों में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 8 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ 10-इंच टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस सेडान के इस स्पेशल एडिशन में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

Slavia Monte Carlo badging on front fender

स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/ 178 एनएम) और 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के ऑप्शंस दिए गए हैं। 1 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं 1.5-लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ​गियरबॉक्स दिया गया है। 

कीमत और मुकाबला

स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन की कीमत 15.79 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। मार्केट मेंं इस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी,हुंडई वरना,मारुति सियाज और फोक्सवैगन वर्टस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है। 

क्या आपको पसंद आया स्कोडा स्लाविया का ये नया मॉन्टे कार्लो एडिशन? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience