स्कोडा स्लाविया और कुशाक के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड, 35,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
स्लाविया और कुशाक के बेस मॉडल एक्टिव और मिड वेरिएंट एम्बिशन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है
स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक के सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। हालांकि इस सेफ्टी अपडेट के बाद स्लाविया और कुशाक की कीमत 35,000 रुपये तक बढ़ गई है। सबसे पहले नजर डालते हैं इन दोनों कार की नई प्राइस लिस्ट परः
स्कोडा स्लाविया
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल |
|||
एक्टिव |
11.53 लाख रुपये |
11.63 लाख रुपये |
+ 10,000 रुपये |
एम्बिशन |
13.43 लाख रुपये |
13.78 लाख रुपये |
+ 35,000 रुपये |
स्टाइल |
15.63 लाख रुपये |
15.63 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक |
|||
एम्बिशन |
14.73 लाख रुपये |
15.08 लाख रुपये |
+ 35,000 रुपये |
स्टाइल |
16.93 लाख रुपये |
16.93 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल |
|||
स्टाइल |
17.43 लाख रुपये |
17.43 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी |
|||
स्टाइल |
18.83 लाख रुपये |
18.83 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
स्कोडा कुशाक
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल |
|||
एक्टिव |
11.89 लाख रुपये |
11.99 लाख रुपये |
+ 10,000 रुपये |
ओनिक्स |
12.79 लाख रुपये |
12.89 लाख रुपये |
+ 10,000 रुपये |
एम्बिशन |
14.19 लाख रुपये |
14.54 लाख रुपये |
+ 35,000 रुपये |
स्टाइल |
16.59 लाख रुपये |
16.59 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक |
|||
एम्बिशन |
15.49 लाख रुपये |
15.84 लाख रुपये |
+ 35,000 रुपये |
स्टाइल |
17.89 लाख रुपये |
17.89 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल |
|||
स्टाइल |
18.39 लाख रुपये |
18.39 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी |
|||
स्टाइल |
19.79 लाख रुपये |
19.79 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
अतिरिक्त सेफ्टी फीचर जुड़ने से स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक के बेस मॉडल की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है, जबकि दोनों कार के मिड वेरिएंट एम्बिशन की प्राइस 35,000 रुपये बढ़ी है। दोनों कारों के टॉप मॉडल में 6 एयरबैग पहले से दिए गए थे, ऐसे में इनकी कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।
अन्य फीचर
स्काडा स्लाविया और कुशाक में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, और सनरूफ जैस फीचर दिए गए हैं। इनमें पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इन दोनों में हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया दोनों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
इंजन और ट्रांसमिशन
स्लाविया और कुशाक दोनों में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देता है, जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
कंपेरिजन
स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, और मारुति सियाज से है, वहीं कुशाक की टक्कर फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस