लॉन्च से पहले लीक हुई नई स्कोडा ऑक्टाविया की फोटो
संशोधित: अक्टूबर 31, 2019 11:14 am | स्तुति
- 277 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कंपनी अपनी चौथी जनरेशन ऑक्टाविया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने गाड़ी के स्केच को जारी किया था। इसे 11 नवंबर को शोकेस किया जाएगा। लेकिन नई स्कोडा ऑक्टाविया से पर्दा उठने से पहले ही इसके एक्सटीरियर की फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है।
लीक हुई तस्वीर से साफ है कि नई ऑक्टाविया में स्प्लिट हेडलैम्प्स मिलेंगे। इनकी डिज़ाइन को स्कोडा सुपर्ब से मिलता-जुलता रखा गया है। फ्रंट से देखने पर यह सेडान बेहद आकर्षक नज़र आ रही है। इसके फ्रंट फेंडर शुरु होने वाली शोल्डर लाइन टेलगेट तक जाती है जो कार को दमदार लुक देती है।
नई जनरेशन ऑक्टाविया को एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका साइज़ भी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रखा जा सकता है।
लीक तस्वीरों में कार के इंटीरियर से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए इसके मॉडल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके पैसेंजर कम्पार्टमेंट को मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन थीम के साथ पेश किया जा सकता है।
नई स्कोडा ऑक्टाविया को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारतीय बाजार में इसकी सेल 2020 की दूसरी तीमाही तक शुरू की जा सकती है। वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 15.99 लाख रुपए से 25.99 लाख रुपए के बीच है। नए एमिशन नॉर्म्स के चलते नई जनरेशन ऑक्टाविया की कीमत भारत में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रखी जा सकती है।
साथ ही पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेटेड होंडा सिटी