• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक की डिलीवरी हुई शुरू,2000 यूनिट से ज्यादा मिल चुकी है बुकिंग

प्रकाशित: जुलाई 07, 2021 07:01 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

  • स्कोडा ने कुशाक को 28 जून को लॉन्च किया था और उसी दिन से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी।
  • कंपनी ने इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू की है।
  • 1.5 लीटर इंजन वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त से मिलेगी।
  • कुशाक की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इस कार को भारत में 28 जून को लॉन्च किया था और उसी दिन से इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हुई थी। स्कोडा के अनुसार कुशाक को एक सप्ताह में 2,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

स्कोडा ने 12 जुलाई से कुशाक एसयूवी की डिलीवरी देने की बात कही थी लेकिन अब कंपनी ने तय समय से पहले ही इसकी डिलीवरी देना शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू की है, वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त से मिलेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि हम ग्राहकों को कार की डिलीवरी की सही तारीख भी देंगे। 

कुशाक एसयूवी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलती है। इसके तीनों ही वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड मिलता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। टॉप मॉडल स्टाइल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

यह भी पढ़ें:स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा : तस्वीरों के जरिये डालिए इन दोनों एसयूवी कारों पर एक नज़र

 

स्कोडा ने कुशाक के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट नई एंट्री की है। यह फीचर लोडेड कार है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस स्कोडा कार में छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स और रेनो डस्टर से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से भी है।

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience