इस अगस्त स्कोडा की इन कारों पर पाइये 3 लाख रुपये तक के फायदे
संशोधित: अगस्त 23, 2019 05:18 pm | भानु
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
यदि आप इस अगस्त के महीने में स्कोडा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। स्कोडा अपने लाइनअप में मौजूद कुछ कारों पर काफी तरीके के के फायदे दे रही है। इनमें से स्कोडा के कुछ मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस की पेशकश भी की जा रही है। तो कंपनी द्वारा पेश किए जा रहे इन ऑफर्स में क्या है खास, जानिए यहां:
मॉडल |
लॉयल्टी बोनस |
कैश डिस्काउंट |
स्पेशल प्राइस/अन्य फायदे |
रैपिड (एंबिशन एमटी डीज़ल और स्टाइल एमटी पेट्रोल को छोड़कर) |
25,000 रुपये तक |
1 लाख रुपये |
|
रैपिड एंबिशन एमटी डीज़ल और स्टाइल एमटी पेट्रोल |
25,000 रुपये तक |
|
9.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर |
ऑक्टाविया (माय 2018) |
50,000 (कैश डिस्कांउट नहीं लेने पर) |
50,000(लॉयल्टी बोनस नहीं लेने पर) |
|
सुपर्ब |
50,000 रुपये तक |
|
फ्री इंश्योरेंस+ Skoda स्कोडा ईज़ीबाय(57%कैशबैक) |
सुपर्ब स्पोर्टलाइन |
|
|
25.99 लाख रुपये |
कोडिएक (स्टाइल) |
50,000 रुपये तक |
|
34.49 लाख रुपये |
कोडिएक (एल एंड के) |
50,000 रुपये तक |
|
35.99 लाख रुपये |
ध्यान रहे: पूरे भारत में यह ऑफर केवल 31 अगस्त 2019 तक ही मान्य है।
निष्कर्ष
स्कोडा रैपिड: इस गाड़ी के मिड वेरिएंट एंबिशन डीज़ल एमटी और टॉप वेरिएंट स्टाइल पेट्रोल एमटी को डिस्काउंट के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया जा रहा है। ऐसे में आप इस कार की खरीद पर पूरे 1.16 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। स्कोडा की इस एंट्री लेवल कार के अन्य वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, सभी वेरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस की भी पेशकश कर रही है।
स्कोडा ऑक्टाविया: यदि आप इस मिड-साइज़ सेडान की 2018 में बनी यूनिट खरीदते हैं तो इसपर केवल 50,000 रुपये तक की बचत ही कर सकते हैं। बचत के लिए आपको लॉयल्टी बोनस या फिर कैश डिस्काउंट में से किसी एक को चुनना होगा।
स्कोडा सुपर्ब: इस कार पर 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस के साथ फ्री इंश्योरेंस जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं।
इस कार का स्पोर्टलाइन वेरिएंट डिस्काउंट प्राइस के साथ 25.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर आप 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यही ऑफर इसके डीज़ल इंजन वाले स्पोर्टलाइन वेरिएंट के साथ भी दिया जा रहा है।
स्कोडा कोडिएक: स्कोडा अपनी इस कार पर 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दे रही है। इसके दोनो वेरिएंट की कीमत पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आप इस कार के स्टाइल वेरिएंट पर 87000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं,एलएंडके वेरिएंट पर 79,000 रुपये की बचत की जा सकती है।