• English
  • Login / Register

नई स्कोडा ऑक्टाविया 2021 के मध्य तक होगी लॉन्च, इस बार नहीं मिलेगा डीजल इंजन का ऑप्शन

संशोधित: दिसंबर 09, 2020 05:51 pm | भानु | स्कोडा ऑक्टाविया

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Octavia Will Be Back By Mid-2021, But There’s A Catch

  • केवल 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक का मिल सकता है ऑप्शन
  • फिलहाल लिमिटेड स्पोर्टी आरएस245 वर्जन में ही उपलब्ध है ये कार
  • नए जनरेशन मॉडल की स्टाइलिंग होगी अलग, मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
  • 18 लाख से 23 लाख रुपये के बीच हो सकती है इस स्कोडा कार की प्राइस
  • होंडा सिविक और हुंडई एलांट्रा से होगा स्कोडा ऑक्टाविया 2021 का मुकाबला

स्कोडा अपनी पॉपुलर सेडान ऑक्टाविया को अलगे साल फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इस बार इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। डीजल इंजन के बजाए इसमें सुपर्ब फेसलिफ्ट वाला 2.0 लीटर टीएसआई इंजन का दिया जाने वाला है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। 

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि स्कोडा अपनी गाड़ी में डीजल इंजन नहीं देने जा रही है, क्योंकि पिछले साल ही कंपनी ने ये कह दिया था कि बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद वो डीजल इंजन का ऑप्शन देना बंद कर देगी। बता दें कि नई ऑक्टाविया में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। ऑक्टाविया की प्रीमियम और स्पोर्टी सेडान वाली पहचान को बरकरार रखने के लिए कंपनी इसके इंजन को अच्छी तरह से रिफाइन करेगी। 

फिलहाल मार्केट में ऑक्टाविया का लिमिटेड एडिशन आरएस245 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपने स्पोर्टी और प्रीमियम क्वालिटी की वजह से ये सुपर्ब से ज्यादा महंगी पड़ती है। इसका लिमिटेड एडिशन मॉडल दिखने में पिछले जनरेशन मॉडल जैसा ही है। 

अगले साल लॉन्च होने जा रही ऑक्टाविया 2021 की स्टाइलिंग काफी अलग होगी और फ्रंट भी बदला हुआ नजर आएगा। इसकी ग्रिल पर क्रोम की सराउंडिंग मिलेगी और बीच में पहले की तरह स्कोडा का लोगो नजर आएगा। फ्रंट की तरह इसके रियर में भी पतले लैंप्स दिए जाएंगे। यहां आप अपकमिंग स्कोडा ऑक्टाविया की डिजाइन और नई ऑक्टाविया की फीचर लिस्ट देख सकते हैं। 

नई स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला होंडा सिविक और हुंडई एलांट्रा से होगा। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल को जनवरी 2021 में मिल जाएगा नाम, जानिए ​कब तक होगी लॉन्च

was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience