अपकमिंग स्कोडा कायलाक में मिल सकते हैं ये 7 फीचर्स जो कुशाक-स्लाविया में है मौजूद
प्रकाशित: अगस्त 23, 2024 04:20 pm । भानु । स्कोडा कायलाक
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
ये तो सबको मालूूूम है कि स्कोडा भारत के सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अगले साल एंट्री लेने जा रही है जहां ये ब्रांड स्कोडा कायलाक नाम से नई एसयूवी उतारेगी।इसे स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया वाले (एमक्यूबी-एओ-आईएन) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। यहां हमनें ऐसे 7 फीचर्स की लिस्ट तैयार की है जो अपकमिंग स्कोडा कायलाक में स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया से लिए जा सकते हैं।
6 एयरबैग्स
स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के नए वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किए गए हैं और अब इनके बाकी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। हमारा मानना है कि कायलाक में भी 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
10 इंच टचस्क्रीन
सब 4 मीटर सेगमेंट में टफ कॉम्पिटशन को देखते हुए स्कोडा कायलाक में 10.1 इंच टचस्क्रीन दी जा सकती है जो कि कुशाक और स्लाविया में भी दी गई है। इस इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है।
सनरूफ
आजकल की कारों में सनरूफ का फीचर काफी आम हो चला है। स्लाविया और कुश्शाक में सिंगल पेन सनरूफ दी गई है जो केवल इनके टॉप लाइन वेरिएंट्स तक ही सीमित है। हमारा मानना है कि कायलाक में भी सिंगल पेन सनरूफ दी जा सकती है जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट में ही दी जा सकती है।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
सनरूफ की तरह ये भी एक ऐसा कंफर्ट फीचर है जो कुशाक और स्लाविया के केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया गया है। हमारा मानना है कि कायलाक में भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया जा सकता है जो कि इस सेगमेंट में किआ सोनेट और टाटा नेक्सन में भी दी गई है।
वायरलेस फोन चार्जर
स्कोडा कायलाक में वायरलेस फोन चार्जर का फीचर भी दिया जा सकता है जो कि कुशाक और स्लाविया में भी दिया गया है। ये फीचर मैप्स देखने या स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के जरिए सॉन्ग्स सुनने के काफी काम आता है। ये फीचर इसके केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
कायलाक में 8 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर भी दिया जा सकता है जिसे इसके केवल टॉप वेरिएंट्स तक सीमित रखा जा सकता है। इस सेगमेंट की लगभग सभी कारों में फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है जिनमें महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भी शामिल है जो कि 10.25 इंच की डिस्प्ले है।
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया से एक और फीचर कायलाक में दिया जा सकता है वो है ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल। कुशाक और स्लाविया में टच इनेब्ल्ड पैनल दिया गया है जिससे एसी टेंपरेचर को कंट्रोल किया जा सकता है। ये फीचर कायलाक के केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है।
कायलाक में और कौनसे फीचर्स की है आपको उम्मीद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।