स्कोडा कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन मई 2022 तक होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: मार्च 24, 2022 11:11 am । भानु
- 984 Views
- Write a कमेंट
- स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड एक अलग सा वेरिएंट होगा ये
- ब्लैक कलर के एलिमेंट्स,नए अलॉय और नई बैजिंग होगी इसमें मौजूद
- रेड हाइलाट्स वाली आपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक शेड थीम पर बेस्ड होगा इसका इंटीरियर
- स्कोडा स्लाविया वाला फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर का नया फीचर दिया जाएगा इसमें
- स्टाइल वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत
अप्रैल या मई 2022 तक स्कोडा अपनी कुशाक एसयूवी के मॉन्टे कार्लो एडिशन को लॉन्च कर सकती है। रेगुलर मॉडल के स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड ये मॉन्टे कार्लो एडिशन इसके लाइनअप का नया टॉप वेरिएंट होगा। खास बात ये है कि इंटरनेशनल मार्केट्स के साथ साथ इससे पहले स्कोडा ने रैपिड सेडान का भी मॉन्टे कार्ले एडिशन भारत में लॉन्च किया था।
रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले मॉन्टे कार्लो एडिशन में कॉस्मैटिक अपग्रेड्स नजर आएंगे। इसकी ग्रिल,रूफ रेल्स,ओआरवीएम्स और बैज पर ब्लैक कलर की फिनिशिंग,नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और 'मॉन्टे कार्लो' की बैजिंग जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसमें हर क्रोम एलिमेंट को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी जाएगी।
इसमें डैशबोर्ड,सेंटर कंसोल और डोर्स पर रेड एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम पर बेस्ड इंटीरियर दिया जाएगा। इसकी सीट अपहोल्स्ट्री ड्युअल टोन ब्लैक और रेड थीम वाली होगी जिसके साथ हेडरेस्ट्स पर भी 'मॉन्टे कार्लो'का इंस्क्रिप्शन नजर आएगा। इस कार में स्कोडा स्लाविया वाला फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।
चूंकि ये कुशाक एसयूवी का टॉप वेरिएंट होगा। ऐसे में इसमें वायरलेस चार्जिंग, एक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग तक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(स्टैंडर्ड), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन
स्कोडा कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.0 लीटर 3-सिलेंडर (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर (150पीएस/250एनएम) के ऑप्शंस दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर जानिए यहां
स्कोडा कुशाक स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले नए टॉप वेरिएंट मॉन्टे कार्लो एडिशन की प्राइस 50,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। कुशाक एसयूवी की प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।