स्कोडा कुशाक ऑनिक्स एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: मार्च 27, 2023 07:40 pm | सोनू | स्कोडा कुशाक
- 587 Views
- Write a कमेंट
आमतौर पर स्पेशल एडिशन टॉप मॉडल पर बेस्ड होते हैं लेकिन स्कोडा ने इसे बेस वेरिएंट एक्टिव पर तैयार किया है
- ऑनिक्स एडिशन बेस मॉडल एक्टिव मैनुअल पर बेस्ड है।
- इसके एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम), 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- इसकी कीमत स्टैंडर्ड एक्टिव वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
- कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
स्कोडा कुशाक का पिछले साल मोंटे कार्लो एडिशन पेश किया गया था और अब जल्द कंपनी ऑन्क्सि नाम से इसका एक नया स्पेशल एडिशन उतारने वाली है। यह स्पेशल एडिशन इसके बेस मॉडल एक्टिव मैनुअल पर बेस्ड होगा। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः
कॉस्मेटिक अपडेट
चुंकि ये इसके बेस मॉडल पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें भी अलॉय व्हील का अभाव है। हालांकि स्कोडा कुशाक ऑनिक्स एडिशन में नई डिजाइन के व्हील कवर दिए गए हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों दरवाजों पर ग्रे स्टीकर और बी पिलर पर ‘ऑनिक्स’ बैजिंग दी गई है। इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फीचर
कुशाक ऑनिक्स एडिशन में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियर एसी वेंट्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन
कुशाक ऑनिक्स एडिशन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115पीएस की पावर और 178एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेस मॉडल एक्टिव की तरह इस स्पेशल एडिशन में भी केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की टक्कर में फॉक्सवैगन उतारेगी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, जानिए कब तक होगी लॉन्च
वहीं कुशाक के टॉप लाइन वेरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150पीएस और 250एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
कीमत
स्कोडा कुशाक ऑनिक्स एडिशन की कीमत एक्टिव मैनुअल वेरिएंट से करीब 80,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। इसके एक्टिव मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस