• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक के स्टाइल ऑटोमेटिक वेरिएंट में शामिल हुए छह एयरबैग, जानिए अब इसके लिए देने होंगे कितने दाम

प्रकाशित: सितंबर 21, 2021 01:37 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • 420 Views
  • Write a कमेंट

  • टॉप मॉडल स्टाइल एटी और डीएसजी वेरिएंट में छह एयरबैग ओर टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) शामिल किया गया है।
  • इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर से मिलेगी।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
  • कुशाक में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
  • इस एसयूवी कार की प्राइस 10.49 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

स्कोडा ने कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल ऑटोमेटिक को छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस कर दिया है। स्टाइल 6-स्पीड एटी और डीएसजी वेरिएंट्स की कीमत अब क्रमशः 16.20 लाख रुपये ओर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

अपडेटेड वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी से मिलनी शुरू होगी। कंपनी के अनुसार इस कार को लॉन्च से लेकर अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक के फ्यूल पंप में आ रही हैं शिकायतें, जल्द कंपनी कर सकती है रिकॉल का ऐलान

इससे पहले टॉप मॉडल स्टाइल में छह एयरबैग और टीपीएमए फीचर केवल मैनुअल वर्जन में ही मिलते थे। ऑटोमेटिक वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए है जो टीपीएमएस का अभाव था। इसके अलावा कुशाक स्टाइल में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसें रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मल्टी कोलिशन ब्रेकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

स्कोडा कुशाक 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस अब 10.49 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर और निसान किक्स से है। जल्द ही इसकी टक्कर में अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
aruna bhardwaj
Oct 13, 2021, 1:15:47 PM

Perfect Car lohiakia.com

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on स्कोडा कुशाक

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience