स्कोडा कुशाक मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू
स्पोर्टी इंजन के साथ प्रीमियम एसयूवी कार खरीदने वाले ग्राहकों को मैट फिनिशिंग काफी पसंद है और अब स्कोडा कुशाक का कार्बन स्टील फिनिशिंग वाला नया मैट एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। ये एक लिमिटेड एडिशन है जिसे टॉप वेरिएंट स्टाइल और मॉन्टे कार्लो वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है और इसकी केवल 500 यूनिट्स ही उपलब्ध रहेगी।
वेरिएंट अनुसार कीमत
मैट एडिशन |
मैनुअल |
ऑटोमैटिक |
1-लीटर टीएसआई |
16.19 लाख रुपये |
17.79 लाख रुपये |
1.5-लीटर टीएसआई |
18.19 लाख रुपये |
19.39 लाख रुपये |
स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले नए मैट एडिशन की कीमत 40,000 रुपये ज्यादा है जबकि ये मॉन्टे कार्लो से 30,000 रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है।
स्टाइलिंग में ये हुए हैं बदलाव
स्कोडा कुशाक में पहले से ही कार्बन स्टील शेड का ऑप्शन दिया जा रहा था मगर मैट पेंट फिनिशिंग के रहते ये ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें ओआरवीएम्स,डोर हैंडल्स और रियर स्पॉयलर को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। हालांकि इसकी ग्रिल को पूरी तरह से ब्लैक फिनिशिंग दे दी गई है और ट्रंक गार्निश और विंडो गार्निश को पहले की तरह क्रोम फिनिशिंग दी गई है। 1.5 लीटर टीएसआई वेरिएंट्स में एक्सक्लूसिव बैजिंग दी गई है जो इसे 1 लीटर टीएसआई वेरिएंट्स से अलग लुक दे रही है।
इंटीरियर में नहीं हुआ कोई बदलाव
इसके इंटीरियर की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक कलर की थीम वाला केबिन दिया गया है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है और इस सिस्टम के साथ वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सबवूफर के साथ 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग , ईएससी और एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
कुशाक मैट एडिशन 115 पीएस पावरफुल 1 लीटर और 150 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस भी दिए गए हैं जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 1 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक की चॉइस भी दी गई है जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कीमत और मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें
स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमत 11.59 लाख रुपये से लेकर 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,एमजी एस्टर,टोयोटा हाइराइडर,मारुति ग्रैंड विटारा,फोक्सवैगन टाइगन जैसी एसयूवी कारों से है और आने वाले समय में इसके मुकाबले में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भी आएंगी।