स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना हुआ शुरू
प्रकाशित: नवंबर 29, 2023 11:06 am । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 549 Views
- Write a कमेंट
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एलिगेंस एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है
-
स्कोडा कुशाक का एलिगेंस एडिशन टॉप स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है।
-
इसमें केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
-
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड मिलता है।
-
ग्राहकों को एलिगेंस एडिशन खरीदने के लिए रेगुलर मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया का नया एलिगेंस एडिशन भारत में लॉन्च हो चुका है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल को डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया गया है, साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव भी किए गए हैं। कुशाक एलिगेंस एडिशन अब डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गया है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एलिगेंस एडिशन में क्या कुछ मिलता है ख़ास, इस पर डालेंगे एक नज़र:
एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट
कुशाक एलिगेंस एडिशन में डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के अलावा एक स्पेशल किट दी गई है जिसके तहत फ्रंट ग्रिल और बॉडी साइड मोल्डिंग पर क्रोम ट्रीटमेंट, बी-पिलर पर 'एलिगेंस' बैजिंग और 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं। जबकि, इंटीरियर में इसमें सीट बेल्ट कवर, नेक रेस्ट, कुशन और स्टीयरिंग व्हील पर 'एलिगेंस' बैजिंग दी गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में पडल लैंप्स के साथ 'स्कोडा' इल्युमिनेशन और एल्युमिनियम फिनिश्ड पैडल भी दिए गए हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस स्पेशल एडिशन मॉडल में शामिल की गई यह एसेसरी किट आपकी गाड़ी में डीलरशिप द्वारा डिलीवरी के दौरान इंस्टॉल की जाएगी।
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
फीचर
चूंकि स्कोडा कुशाक एसयूवी का एलिगेंस एडिशन इसके टॉप स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और इल्युमिनेटेड फुटवेल जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 में हो सकती है लॉन्च
इंजन
एलिगेंस एडिशन में केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलता है। वहीं, इस एसयूवी कार के रेगुलर वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की चॉइस मिलती है।
कीमत व मुकाबला
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एलिगेंस एडिशन की प्राइस 18.31 लाख रुपये से शुरू होकर 19.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस