• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक ओनिक्स ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 13.49 लाख रुपये

प्रकाशित: जून 11, 2024 04:00 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • 485 Views
  • Write a कमेंट

ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वर्जन से 60,000 रुपये ज्यादा है, और इसमें एम्बिशन वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं

Skoda Kushaq Automatic Onyx Variant Launched

  • ऑटोमैटिक ओनिक्स एडिशन में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • इसमें बी पिलर पर ‘ओनिक्स’ बैजिंग, केबिन में स्कफ प्लेट पर ओनिक्स ब्रांडिंग और ओनिक्स ब्रांडेड कुशन दिए गए हैं।

  • इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पेडल शिफ्टर, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर वाइपर व वाशर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

  • ओनिक्स एडिशन की कीमत 12.89 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन को पिछले साल मार्केट में उतारा गया था, और इसे कुछ बॉडी स्टीकर, और टॉप मॉडल एम्बिशन के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया था। शुरुआत में यह स्पेशल एडिशन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया है।

ओनिक्स एडिशन प्राइस

ट्रांसमिशन

एक्स-शोरूम प्राइस

मैनुअल

12.89 लाख रुपये

ऑटोमैटिक

13.49 लाख रुपये

अंतर

60,000 रुपये

ओनिक्स एडिशन को बेस मॉडल एक्टिव और मिड वेरिएंट एम्बिशन के बीच पोजिशन किया गया है, और इसकी कीमत 12.89 लाख रुपये से शुरू होती है। नए ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल मॉडल से 60,000 रुपये ज्यादा है। ओनिक्स एडिशन कुशाक एसयूवी के एम्बिशन वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें कुछ नए फीचर और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।

क्या मिलेगा नया ?

Skoda Kushaq Onyx Badging

ओनिक्स ऑटोमैटिक एडिशन में बी पिलर पर ‘ओनिक्स’ बैजिंग दी गई है। जब मैनुअल वेरिएंट को लॉन्च किया गया था तब इसमें दरवाजें पर स्टीकर दिए गए थे, जिन्हें ऑटोमैटिक वेरिएंट में हटा दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन में कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।

इसके केबिन में स्कफ प्लेट पर ‘ओनिक्स’ ब्रांडिंग दी गई है, और ग्राहकों को इसमें ओनिक्स इंस्क्रीप्शन मैट और ओनिक्स थीम्ड कुशन भी मिलते हैं।

Skoda Kushaq Automatic AC

नए फीचर के तौर पर इस स्पेशल एडिशन में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर वाइपर और डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, 2-स्पोक लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, और पेडल शिफ्टर (केवल एटी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया 1.5-लीटर डीसीटी vs 1-लीटर एटी: ऑन रोड परफॉर्मेंस कंपेरिजन

इनके अलावा इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Skoda Kushaq Onyx Automatic Transmission

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कुशाक में 150 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है।

कंपेरिजन

Skoda Kushaq Onyx Edition

स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन का मुकाबला सीधे तौर पर किसी से नहीं है, हालांकि इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, और एमजी एस्टर जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience