स्कोडा कुशाक 1.0 लीटर टॉर्क कनवर्टर Vs 1.5 लीटर ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक: माइलेज कंपेरिजन
प्रकाशित: सितंबर 20, 2021 11:01 am । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 203 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने जून 2021 में कुशाक के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की थी। इसे तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है। स्कोडा ने इस एसयूवी कार के साथ दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर और 1.5 लीटर की चॉइस रखी है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। केवल टॉप मॉडल स्टाइल में ही दोनों इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
यहां हमने असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसके दोनों ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल को चलाकर देखा है। तो क्या रहा हमारा रिजल्ट, जानेंगे यहांः-
इंजन |
1-लीटर टीएसआई (3-सिलेंडर) |
1.5-लीटर टीएसआई (4-सिलेंडर) |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक |
7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) |
माइलेज |
15.78 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.71 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
12.40 किलोमीटर प्रति लीटर |
12.71 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
16.36 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.68 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे टेस्ट में इसके 1.5 लीटर इंजन वाले मॉडल ने सिटी और हाईवे दोनों जगह ज्यादा माइलेज दिया। हालांकि 1.0 लीटर और 1.5 लीटर मॉडल के बीच माइलेज का अंतर कोई ज्यादा बड़ा नहीं था। इसके बड़े इंजन के साथ सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देता है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन्हें अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
एसयूवी |
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
कुशाक 1-लीटर एटी |
14.10 किलोमीटर प्रति लीटर |
15.15 किलोमीटर प्रति लीटर |
13.19 किलोमीटर प्रति लीटर |
कुशाक 1.5-लीटर डीएसजी |
14.42 किलोमीटर प्रति लीटर |
15.47 किलोमीटर प्रति लीटर |
13.51 किलोमीटर प्रति लीटर |
यहां भी सिटी और हाईवे दोनों जगह कुशाक के 1.5 लीटर डीएसजी मॉडल ने 1.0 लीटर 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट से ज्यादा माइलेज दिया, लेकिन यहां भी दोनों के बीच माइलेज का ज्यादा अंतर नहीं था।
यह भी पढ़ें : जल्द स्कोडा कुशाक 1.5 टीएसआई ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेंगे छह एयरबैग
प्राइस
वेरिएंट |
स्टाइल 1.0 लीटर टीएसआई एटी |
स्टाइल 1.5 लीटर टीएसआई डीएसजी |
एक्स-शेरूम प्राइस |
15.79 लाख रुपये |
17.59 लाख रुपये |
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपके गाड़ी चलाने के तौर तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर डिपेंड करता है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी स्कोडा कुशाक हमारे बताए आंकड़ों से कम या ज्यादा माइलेज भी दे सकती है। अगर आपके पास कुशाक का 1.0 लीटर एटी और 1.5 लीटर डीएसजी ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताए कि आपको यह कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस