• English
    • Login / Register

    स्कोडा कोडिएक में मिलेंगे दो डीज़ल और तीन पेट्रोल इंजन ऑप्शन

    संशोधित: जुलाई 19, 2016 06:28 pm | tushar

    21 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा ने कंफर्म किया है कि वह कोडिएक एसयूवी की ग्लोबल बिक्री साल 2017 के शुरूआत से करेगी। कार को दो टीडीआई डीज़ल इंजन और तीन टीएसआई पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही नए मॉडल की टीज़र इमेज़ जारी की है। इसे सितंबर में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कोडिएक एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में सबसे पावरफुल इंजन 2.0 लीटर टीएसआई होगा। इसकी पावर 180 पीएस होगी। यह फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी होगी। इस में ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा। इन सबके अलावा कार में ड्राइव मोड और डायनामिक चैसिस कंट्रोल (डीसीसी) भी मिलेगा, जो ड्राइवर को बेहतर राइडिंग के लिए स्टीयरिंग, एक्सीलेरेटर, डीएसजी गियरबॉक्स और सस्पेंशन को कंट्रोल करने में मदद करता है।

    विजन-एस कॉन्सेप्ट पर बनी कोडिएक को स्कोडा की मॉडल रेंज में येती के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एसयूवी में इंफोटेनमेंट, असिस्टेंस सिस्टम और कनेक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। कार में दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम फॉक्सवेगन ग्रुप के नए मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट मैट्रिक्स सिस्टम पर बेस है। यह टचस्क्रीन वाला सिस्टम है। टॉप रेंज में कोलंबस और अमंडसेंड का सिस्टम, वाई-फाई हॉटस्पॉट फीचर के साथ मिलेगा। स्मार्टलिंक प्लेटफार्म में एपल कार-प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और स्मार्टगेट जैसे फीचर शामिल हैं।

    कोडिएक एसयूवी के अधिकांश फंक्शन नई स्कोडा सुपर्ब जैसे होंगे। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और नई फोर्ड एंडेवर से होगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience