• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल की अनॉफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जून में लॉन्च की तैयारी

प्रकाशित: मई 17, 2022 10:04 am । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

mahindra scorpio 2022

  • देश की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर अनॉफिशियल बुकिंग की गई है शुरू
  • एक्सयूवी700 वाले 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ दोनों के साथ दिए जाएंगे ऑप्शनल ऑटोमैटिक की चॉइस
  • पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ दिया जाएगा रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन
  • 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है ये कार
  • एलईडी हेडलैंप, डुअल-जोन एसी, सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा और कई एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें 

भारत में महिंद्रा की कुछ डीलरशिप्स पर न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है। जून में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने स्कॉर्पियो के टीजर भी रिलीज करना जारी कर दिए हैं। मई के आखिर तक इस कार से पर्दा उठाए जाने की संभावना है। 

New Mahindra Scorpio rear

नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी 700 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो इसके लोअर वेरिएंट्स मेंं 155 पीएस की पावर और टॉप वेरिएंट्स में 185 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 200 पीएस की पावर देने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल एक्सयूवी700 जितने पावरफुल होंगे वहीं लोअर वेरिएंट्स में डीजल इंजन को अलग तरह की पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसी तरह एक्सयूवी700 की तरह स्कॉर्पियो में भी टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो एक्सयूवी700 जितनी ही पावर डिलीवर करेगा और इसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा जाएगा। नई स्कॉर्पियो में रियर व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 के बीच हैं ये सात बड़े अंतर, आप भी डालिए इन पर एक नज़र

2022 स्कॉर्पियो को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। इसके मौजूदा मॉडल में दी गई साइड फेसिंग जंप सीट्स के बजाए नई स्कॉर्पियो में थर्ड रो पर 2 सीटर बेंच सीट्स दी जाएंगी। 

नई स्कॉर्पियो कार काफी फीचर लोडेड भी होगी जिसमें एलईडी हेडलैंप, सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और अन्य एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्सटीरियर की तस्वीरें पूरी तरह से हुई लीक

New Mahindra Scorpio cabin

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। प्राइसिंग के मोर्चे पर इसका मुकाबला  हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारों से होगा। 

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
tenzin ugyen
May 18, 2022, 11:35:12 PM

I m tenzin from Bhutan, so we bhutanese peoples n me rely excited lovers your mahindra company made new scorpio n current scopio bs6 /scopios getaway pikup double cabin n xuv700 n thar??,so when launchaoo

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience