• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्सटीरियर की तस्वीरें पूरी तरह से हुई लीक

प्रकाशित: मई 16, 2022 12:02 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 533 Views
  • Write a कमेंट

New Mahindra Scorpio

पिछले कुछ दिनों से महिंद्रा की ओर से लगातार नई स्कॉर्पियो के टीजर जारी किए जा रहे हैं। अब इस कार के थर्ड जनरेशन मॉडल के एक्सटीरियर की फोटोज़ इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। जून में संभावित तौर पर लॉन्च की जाने वाली इस कार के एक्सटीरियर की फोटोज के जरिए काफी कुछ डीटेल्स भी सामने आई है। 

New Mahindra Scorpio side

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल के मुकाबले नए मॉडल को तैयार करने के लिए काफी रिसर्च की है। ऐसे में अब नई स्कॉर्पियो अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा उंची नजर आ रही है और इसमें बड़े व्हील आर्क और लंबा व्हीलबेस भी नजर आया है। सामने आए मॉडल को व्हाइट एक्सटीरियर शेड में देखा गया है जिसमें महिंद्रा का पुराना लोगो नजर आया है। इसके सीरीज प्रोडक्शन मॉडल्स में एक्सयूवी700 की तरह कंपनी का नया लोगो नजर आ सकता है। 

यह भी पढ़ें:एक्सयूवी700 जितनी पावरफुल साबित होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022, जानिए कौनसे मिलेंगे इंजन ऑप्शंस

New Mahindra Scorpio rear

नई स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल का फ्रंट इसी के पिछले जनरेशन मॉडल्स से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है। हालांकि इसका रियर प्रोफाइल काफी अपडेटेड नजर आ रहा है जिसमें वोल्वो की तरह एलईडी लाइट सिग्नेचर दिया गया है। इसमें भारी भरकम क्लैडिंग के बजाए कार की पूरी बॉडी पर ​स्लीक क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं रियर बंपर भी कंपनी ने काफी काम किया गया है। 

New Mahindra Scorpio cabin

इससे पहले इसके इंटीरियर की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थी। महिंद्रा ने काफी ट्रेडिशनल अप्रोच रखते हुए इसके डैशबोर्ड को डिजाइन किया है जहां क्लाइमेट कंट्रोल और इंफोटेनमें​ट सिस्टम के लिए बटन और नॉब्स का इस्तेमाल किया गया है। ये कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन लेआउट ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी जहां 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट का फीचर दिया जाएगा। इसकी थर्ड रो में बेंच टाइप सीट दी जाएगी मगर इसबार इसमें साइड फेसिंग सीट के बजाए फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट दी जाएंगी। नई स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें 7-इंच की स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और कई एयरबैग जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, जल्द होगी लॉन्च

New Mahindra Scorpio engine

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में थार और एक्सयूवी700 वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट को हाल ही में 130 पीएस डीजल स्टिकर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिससे संकेत मिले हैं कि यह यूनिट इसके लोअर वेरिएंट के साथ दी जाएगी। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट ज्यादा पावरफुल होंगे। महिंद्रा इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी देगी जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस से 200 पीएस के बीच हो सकता है। इन दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। अनुमान है कि महिंद्रा नई स्कॉर्पियो के साथ फोर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी दे सकती है। 

जैसे-जैसे हम इस नई सहस्राब्दी के दूसरे दशक के मध्य में पहुंच रहे हैं, थार और एक्सयूवी700 के बाद महिंद्रा की ओर से नई स्कॉर्पियो कंपनी का तीसरा बड़ा प्रोडक्ट साबित होने वाला है। कोरोना महामारी के बाद स्कॉर्पियो की लॉन्चिंग काफी बार टाली जा चुकी है और अब इसे आखिरकार जून 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। प्राइसिंग के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी मोनोकॉक एसयूवी कारों से होगा। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है जो एक्सयूवी700 जहां इसके कुछ वेरिएंट्स का मुकाबला एक्सयूवी700 के वेरिएंट्स से भी होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience