एक्सयूवी700 जितनी पावरफुल साबित होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022, जानिए कौनसे मिलेंगे इंजन ऑप्शंस
प्रकाशित: मई 13, 2022 06:24 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो n
- 5830 व्यूज़
- Write a कमेंट
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 के पावर फिगर्स के बराबर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। ऐसे में ये भी 10 से 20 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली देश की पावरफुल एसयूवी कारों में से एक साबित होगी। जून में इसे संभावित तौर पर लॉन्च करने से पहले महिंद्रा ने इसके टीजर वीडियो डालने जारी कर दिए हैं।
बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो इसके लोअर वेरिएंट्स मेंं 155 पीएस की पावर और टॉप वेरिएंट्स में 185 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 200 पीएस की पावर देने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल एक्सयूवी700 जितने पावरफुल होंगे वहीं लोअर वेरिएंट्स में डीजल इंजन को अलग तरह की पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसी तरह एक्सयूवी700 की तरह स्कॉर्पियो में भी टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो एक्सयूवी700 जितनी ही पावर डिलीवर करेगा और इसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
नए टीजर को गौर से देखें तो स्कॉर्पियो को ‘The Big Daddy of SUVs’ कहा जा रहा है जो कि डी सेगमेंट एसयूवी होगी। अभी इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसमें 204 पीएस पावरफुल 2.8 लीटर डीजन इंजन दिया गया है। वहीं फॉर्च्यूनर में पेट्रोल यूनिट के तौर पर 166 पीएस की पावर जनरेट करने वाले 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। जहां डी सेगमेंट की एसयूवी कारों की प्राइस इस वक्त आसमान छू रही है वहीं महिंद्रा अपनी इस रग्ड एसयूवी की प्राइस को अफोर्डेबल रख सकती है।
इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। इसमें रियर व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड जबकि ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:जानिए नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से जुड़ी 7 खास बातें
साथ ही न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो एक फीचर लोडेड एसयूवी भी साबित होगी। इसमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप और वाइपर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। प्राइसिंग के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारों से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful