• English
  • Login / Register

जानिए नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से जुड़ी 7 खास बातें

प्रकाशित: मई 09, 2022 07:36 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो से जल्द पर्दा उठ सकता है और इसे मई के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कुछ समय पहले कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर जारी किया था और इसे कोडनेम जेड101 दिया गया है। तो क्या कुछ मिलेगा 2022 महिंद्रा स्कार्पियो में खास, जानेंगे यहांः

नई डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई स्कॉर्पियो को हर बार कवर से ढ़का हुआ था। कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल को मॉडर्न डिजाइन दी है। इसका ओवरऑल बॉडी शेप हमेशा की तरह ऊंचा और बॉक्सी रहेगा। टीजर में कंपनी ने फुल एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप्स की झलक दिखाई थी।

mahindra scorpio 2022

मॉडर्न इंटीरियर

नई जनरेशन की स्कॉर्पियो का इंटीरियर फीचर लोडेड होगा। इसके डैशबोर्ड पर अब बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसके दोनों ओर सेंट्रल एसी वेंट्स लगे होंगे। इसकी सेंट्रल डिस्प्ले 8 इंच की हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया था। ये दोनों फीचर एक्सयूवी 700 के बेस मॉडल एमएक्स में दिए गए हैं। 

2022 mahindra scorpio

अपकमिंग स्कॉर्पियो गाड़ी में पहले की तरह थर्ड रो सीट का ऑप्शन दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान इसके 6 सीटर और 7 सीटर दोनों वर्जन को देखा जा चुका है। हालांकि महिंद्रा की मॉडर्न कारों की तरह इसमें पीछे की तरफ जंप सीट नहीं दी गई है।

प्रीमियम फीचर से होगी लैस

कहा जा रहा है कि कंपनी नई स्कॉर्पियो कार में 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर के साथ प्रीमियम सोनी साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर देगी। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ महिंद्रा की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। हालांकि यह एक्सयूवी 700 जितनी प्रीमियम नहीं होगी, लेकिन पुरानी स्कॉर्पियो से कुछ एडवांस जरूर होगी।

2022 Mahindra Scorpio

नई स्कार्पियो में छह एयरबैग, हिल असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

नए पावरफुल इंजन से होगी लैस

न्यू स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 और थार वाला 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। एक्सयूवी700 में पेट्रोल इंजन 200पीएस/380एनएम और डीजल इंजन 185पीएस/480एनएम का पावर आउटपुट देता है जबकि नई स्कॉर्पियो में यह पावर आउटपुट थोड़ा कम हो सकता है।

2022 Mahindra Scorpio: What To Expect

दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट मिलना रहेगा जारी

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई स्कॉर्पियो के अनुसार इसमें पहले की तरह फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। हालांकि एक्सयूवी700 की तरह महिंद्रा इसमें ऑफ-रोडिंग वेरिएंट की चॉइस डीजल पावरट्रेन के साथ दे सकती है। स्कॉर्पियो में रियर व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड मिलेगा।

Confirmed: New Mahindra Scorpio To Bring Back The 4WD Variant

अग्रेसिव प्राइस

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरूआती प्राइस पुराने मॉडल से कम हो सकती है। वर्तमान में स्कॉर्पियो केवल डीजल इंजन में आती है जिसकी कीमत 13.54 लाख से 18.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं नई स्कॉर्पियो में पेट्रोल इंजन शामिल होने से इसकी कीमत 11 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

इनसे होगा कंपेरिजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में टोयोटा की हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी भी आने वाली है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rony mathews
May 9, 2022, 6:47:23 PM

Will scorpio diesel have 4*4 automatic diesel variant

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience