Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने खरीदें हुंडई की कार और पाएं एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: जून 04, 2020 05:19 pm । स्तुतिहुंडई एलांट्रा
  • सैंट्रो पर वेरिएंट अनुसार अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • हुंडई की ओर से एलांट्रा पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • ग्रैंड आई10 निओस पर 60,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
  • सभी ऑफर्स 30 जून तक मान्य हैं।

कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च में सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। जिसके चलते सभी मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां भी कुछ समय के लिए रोक दी गई थी। ऑटो इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना बेहद ख़राब रहा था। अप्रैल में कारों की बिक्री शून्य दर्ज की गई थी। लेकिन, अब कार निर्माता कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अपने ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिए हैं। साथ ही देशभर में उपलब्ध कई डीलरशिप्स को भी ओपन कर दिया है। ऐसे में अब हुंडई (Hyundai) अपनी सेल बढ़ाने के लिए चुनिंदा मॉडल्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। यहां देखें जून माह में मिलने वाले मॉडल-वाइज़ ऑफर्स के बारे में:-

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

ऑफर

बीएस6 सैंट्रो

एरा

अन्य वेरिएंट्स

कैश डिस्काउंट

10,000 रुपए

20,000 रूपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

5,000 रुपए

कुल लाभ

30,000 रुपए तक

40,000 रुपए तक

  • हुंडई की ओर से सैंट्रो हैचबैक पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स के अलावा 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जा रही है।
  • इसकी कीमत 4.57 लाख रुपए से 6.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम मुंबई) के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई 10 (Hyundai Grand i10)

ऑफर

कीमत

कैश डिस्काउंट

40,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ

60,000 रुपए तक

  • सैंट्रो की तरह ही ग्रैंड आई10 के साथ भी 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिल रही है।
  • भारत में ग्रैंड आई10 की प्राइस 5.86 लाख रुपए से 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

ऑफर

कीमत

कैश डिस्काउंट

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ

25,000 रुपए तक

  • हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस के साथ भी 3 साल/असीमित किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इसके अलावा इस हैचबैक के साथ 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस की भी पेशकश की जा रही है।
  • इस गाड़ी की प्राइस 5.06 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई एलीट आई20 ( Hyundai Elite i20)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ

35,000 रुपए तक

  • अगर आप एलीट आई20 हैचबैक को इस महीने खरीदते हैं तो इस कार पर आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 3 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल सकेगी। कंपनी की ओर से इस कार पर 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जा रही है।
  • भारत में हुंडई आई20 की कीमत 6.49 लाख रुपए से 7.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • अनुमान है कि तीसरी जनरेशन की एलीट आई20 (third-gen Elite i20) को देश में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra)

ऑफर

कीमत

कैश डिस्काउंट

40,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपए

कुल लाभ

1 lakh रुपए तक

  • हुंडई के दूसरे मॉडल्स की तरह ही एलांट्रा के साथ भी 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा और 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज दिया जा रहा है।
  • इस सेडान कार की प्राइस 15.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई जनरेशन की एलांट्रा से पर्दा उठा चुकी है। अनुमान है कि इसे भारत में 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson)

ऑफर

कीमत

कैश डिस्काउंट

-

एक्सचेंज बोनस

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

25,000 रुपए

कुल लाभ

25,000 रुपए तक

  • ट्यूसॉन एसयूवी के साथ भी 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस और 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज रखा गया है।
  • इस गाड़ी की कीमत 18.76 लाख रुपए से 26.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • उम्मीद है कि कंपनी ट्यूसॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को आने वाले हफ्तों में लॉन्च कर सकती है।

हुंडई की नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने हाल ही में 'ईएमआई एश्योरेंस प्रोग्राम' की भी शुरुआत की है। इस स्कीम का लाभ क्रेटा, एलांट्रा, ट्यूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक को छोड़कर हुंडई के सभी मॉडल्स पर उठाया जा सकेगा। कंपनी ने ग्राहकों को संकट के समय कुछ राहत देने के लिए पांच फाइनेंसिंग ऑप्शंस भी जारी किए हैं। लेकिन, यह फाइनेंस स्कीम केवल चुनिंदा हुंडई मॉडल्स पर ही मान्य है।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और कीजिए एक लाख रुपये तक की बचत

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3695 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलांट्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत