Login or Register for best CarDekho experience
Login

संजय दत्त ने अपने 65वें जन्मदिन पर खरीदी नई रेंज रोवर एसवी

संशोधित: जुलाई 30, 2024 04:57 pm | सोनू | लैंड रोवर रेंज रोवर

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी की सभी कस्टमाइजेशन के साथ कीमत करीब 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है

  • संजय दत्त द्वारा खरीदी गई रेंज रोवर एसवी को सेरेनिटी पैक के साथ कस्टमाइज किया गया है।

  • इसमें ग्रिल, फ्रंट बंपर और टेलगेट पर ब्रॉन्ज इनसर्ट दिया गया है।

  • सेरेनिटी थीम के साथ रेंज रोवर एसवी में कैरवे ब्राउन इंटीरियर थीम के साथ व्हाइट हाइलाइट्स दिए गए हैं।

  • इसमें 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • रेंज रोवर एसवी में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 615 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने 65वें जन्मदिन पर नई लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है। हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है जिसमें संजय दत्त अपनी नई रेंज रोवर को चलाते नजर आए हैं और उनकी कार अल्ट्रा मैटेलिक ग्रीन एक्सटीरियर थीम में थी। संजय दत्त के अलावा कार्तिक आर्यन, पूजा हेगड़े, शिखर धवन और रणवीर कपूर जैसी सेलिब्रिटी के पास भी ये कार है।

संजय दत्त की नई एसयूवी के बारे में खास

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

संजय दत्त ने रेंज रोवर का एसवी वेरिएंट खरीदा है जिसे सेरेनिटी पैक के साथ कस्टमाइज किया गया है। इस पैक में ग्रिल पर ब्रॉन्ज इनसर्ट, फ्रंट बंपर पर ब्रॉन्ज असेंट के साथ सिल्वर फिनिश, टेलगेट पर ब्रॉन्ज गार्निश, और फ्रंट डोर पर ब्रॉन्ज डिटेलिंग मिलती है। सभी कस्टमाइजेशन के साथ रेंज रोवर की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवीः ओवरव्यू

रेंज रोवर एसयूवी के टॉप मॉडल एसवी में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 615 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड लगते हैं।

लैंड रोवर ने रेंज रोवर को एचएसई और ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट्स में भी पेश किया है। एचएसई में 3-लीटर डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 351 पीएस आर 700 एनएम है। ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट में 3-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 398 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

इंटीरियर और फीचर

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी में सेरेनिटी पैक के साथ कैरवे ब्राउन इंटीरियर दिया गया है, जबकि डैशबोर्ड, गियर सिलेक्टर और क्लाइमेट कंट्रोल के चारों ओर व्हाइट हाइलाइट्स दिए गए हैं। रेंज रोवर एसवी में 13.7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 1600वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, और पीएम2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कई एयरबैग, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। रेंज रोवर का मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस से है।

यह भी देखेंः लैंड रोवर रेंज रोवर ऑन रोड प्राइस

Share via

लैंड रोवर रेंज रोवर पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.11.69 - 16.73 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.8 - 15.80 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.7.94 - 13.62 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत