• English
  • Login / Register

रेनो इंडिया 2020 तक उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

संशोधित: दिसंबर 27, 2019 07:09 pm | भानु | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Renault’s Maruti Vitara Brezza Rival Coming In The Second Half Of 2020

  • रेनो इंडिया के कार लाइनअप में अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी को ट्राइबर और डस्टर के बीच में किया जाएगा पोजिशन
  • 2020 ऑटो एक्सपो में दिख सकती है झलक 
  • ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का मिल सकता है विकल्प
  • हुंडई वेन्यू की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का मिल सकता है फीचर
  • 7 से 10 लाख रुपये के प्राइस ब्रेकेट पर की जा सकती है लॉन्च 

भारत में अगले साल से बीएस6 नॉर्म्स (BS-6) लागू होने जा रहे हैं जिसे देखते हुए रेनो इंडिया (Renault India) कुछ खास योजनाओं पर काम कर रही है। इन योजनाओं में एचबीसी (Renault HBC) कोडनेम वाली सब-4 मीटर एसयूवी (Sub-4 Meter SUV) भी शामिल है जिसे कंपनी 2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च करेगी। 

रेनो इंडिया के कार लाइनअप (Renault India Car Lineup) में इस अपकमिंग कार को ट्राइबर और डस्टर के बीच में पोजिशन किया जाएगा और ये ट्राइबर वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएगी। रेनो मोटर्स (Renault Motors) इसे 2020 ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में शोकेस कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: अप्रैल 2020 तक बंद होगी रेनो लॉजी

माना जा रहा है कि इसमें रेनो ट्राइबर (Renault Triber) वाला 1.0 लीटर,3-सिलेंडर इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन दिया जा सकता है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अपनी कारों में डीज़ल इंजन देना बंद करने का ऐलान करने वाली कंपनियों में से रेनो मोटर्स इंडिया भी शामिल है। ऐसे में इस अपकमिंग रेनो कार (Upcoming Renaults Car) में डीज़ल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके अलावा माना ये भी जा रहा है कि कंपनी इस कार में रेनो क्विड (Renault Kwid) और डस्टर (Renault Duster) की तरह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है। कंपनी जल्द ही अपनी ट्राइबर में भी इस ऑप्शन को शामिल करेगी। 

Renault’s Maruti Vitara Brezza Rival Coming In The Second Half Of 2020

रेनो की इस गाड़ी में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किया क्यूवायआई (QYI) की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (Connected Car Technology) का फीचर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ट्राइबर की तरह​ 8 इंच की डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि इस कार में दिए जाने वाले लगभग सभी फीचर्स रेनो ट्राइबर जैसे ही होंगे। 

यह भी पढ़ें: रेनो ट्राइबर के फिर बढ़े दाम, 10 हजार रुपये तक महंगी हुई ये कार

रेनो एचबीसी की प्राइस 6 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।  इस कार का कंपेरिज़न मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Breza), हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी पॉपुलर कारों से है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, क्या इस बार मिलेगा इसमें सनरूफ का फीचर?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience