रेनो काइगर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 23, 2020 03:33 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Renault’s Kia Sonet Rival Spied Testing Again, Looks Close To Production

रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह सब-4 मीटर एसयूवी कार अपने प्रोडक्शन के काफी नजर आ रही है।

Renault’s Kia Sonet Rival Spied Testing Again, Looks Close To Production

तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इससे पहले देखे गए मॉडल में स्टाइलिश व्हील कैप देखे गए थे, हालांकि दोनों ही बार इसके व्हील का साइज 16 इंच था। पीछे की तरफ इसमें सी शेप टेललैप और आगे की तरफ स्प्लिट हेडलैंप भी देखे जा सकते हैं। यही फीचर इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में भी दिए गए थे। इसे कूपे जैसी रूफलाइन दी गई है जिसमें रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना को भी फिट किया गया है।

यह भी पढ़ें : रेनॉल्ट काइगर का टीजर हुआ जारी

Renault’s Kia Sonet Rival Spied Testing Again, Looks Close To Production

रेनॉल्ट ने काइगर के इंटीरियर की अभी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि कुछ समय पहले इसके इंटीरियर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी जिसके अनुसार इसके केबिन में डार्क कलर थीम और ट्राइबर से ज्यादा प्रीमियम डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसमें सेंट्रल एसी वेंट के ऊपर की तरफ फ्लोटिंग 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग कार में निसान मैग्नाइट की तरह वायरलैस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। रेनो की यह कार केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100पीएस/160एनएम) मिलेंगे। 

Renault’s 1.0-litre Turbo-Petrol Engine Showcased At Auto Expo 2020

रेनॉल्ट काइगर को भारत में 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सब फोर एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।

यह भी पढ़ें : रेनॉल्ट काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल की तस्वीरों को देखकर जानिए कैसा होगा इसका प्रोडक्शन मॉडल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience