रेनॉल्ट काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल की तस्वीरों को देखकर जानिए कैसा होगा इसका प्रोडक्शन मॉडल

प्रकाशित: नवंबर 19, 2020 06:30 pm । भानुरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

2020 ऑटो एक्सपो में रेनॉल्ट की सब-4 मीटर एसयूवी को शोकेस किया गया था जिसके बाद इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उस समय इसे एचबीसी कोडनेम दिया गया था फिर बाद में जानकारी मिली कि इसे काइगर के नाम से पेश किया जाएगा। रेनॉल्ट ने हाल ही में काइगर के प्री प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है और कंपनी का कहना है कि 80 प्रतिशत तक इसका प्रोडक्शन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। ऐसे में काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल कुछ तस्वीरों के जरिए हमनें भी अंदाजा लगाया है कि आखिर ये कार कैसी होगी:

रेनॉल्ट की डिजाइन टीम ने काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल पर स्पेशल पेंट किया था। इस पेंट का नाम ऑरोरा बोरियालिस है जो लाइटिंग एंगल के हिसाब से पर्पल से ब्लू और ब्लू से पर्पल में बदलता रहता है। इसके अलावा ब्लैक कलर की फ्लोटिंग रूफ के कारण इसका कॉन्सेप्ट काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है।

काइगर के लुक्स रेनॉल्ट क्विड से काफी हद तक मिलते जुलते हैं। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है जहां रेनॉल्ट नाम के लैटर्स का भी उपयोग किया गया है। वहीं रेनॉल्ट के लोगो को ग्रिल के बीच में पोजिशन किया गया है। बंपर और लोगो के आसपास ​ग्रीन कलर के एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल में पतले आउटसाइड रियरव्यू मिरर दिए गए हैं जिससे इसका साइज और भी आकर्षक नजर आता है।

इसके अलावा इसमें ट्राय एलईडी प्रोजेक्टर्स के साथ स्पिल्ट डिजाइन वाले हेडलैंप दिए गए हैं जो बंपर पर मौजूद हैं और बोनट लाइन के साथ एलईडी स्टिप भी दी गई है। काइगर की इस शो कार में डिस्टिंक्ट लाइट सिग्नेचर के साथ ग्रीन इंडिकेटर्स का फीचर भी दिया गया है।

फ्रंट की तरह काइगर कॉन्सेप्ट का रियर पार्ट उतना ज्यादा स्पोर्टी नहीं है। रेनॉल्ट के दूसरे मॉडल की तरह इसके रियर पर भी रेनॉल्ट के लोगो के नीचे मॉडल का नाम दिया गया है।

काइगर में ड्यूल लेयर लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ अलग लुक वाले सी-शेप के टेललैंप्स दिए गए हैं। शो कार में टेललैंप्स को दो भागों में बंटे हुए हैं जो साइड तक पहुंच रहे हैं जिससे इसका लुक काफी स्पोर्टी लगता है। इसके अलावा यहां रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और शार्क फिन एंटीना का फीचर भी दिया गया है।

काइगर कॉन्सेप्ट मॉडल में ड्यूल सेंट्रल एग्जॉस्ट सिस्टम का डिजाइन एलिमेंट भी मौजूद है जिसके होने की उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा इसमें मैश कवर के साथ एक्सट्रेक्टर वेंट भी दिया गया है जिसके चारों ओर ग्रीन एसेंट्स मौजूद हैं।

काइगर के इस कॉन्सेप्ट मॉडल में जो सबसे आकर्षक एलिमेंट मौजूद है वो हैं इसके व्हील्स जो प्रोडक्शन मॉडल में शायद ही दिए जाएंगे। इसमें 19 इंच के गियर शेप्ड अलॉय व्हील दिए गए हैं। काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है। साइड प्रोफाइल में फ्रंट और रियर व्हील के बीच में मस्क्यूलर कर्व्स नजर आ रहे हैं जिनके अलावा डोर,डिस्क ब्रेक,सेंटर लॉक्स,और साइड बॉडी मोल्डिंग पर ग्रीन एसेंट्स दिए गए हैं।

काइगर कॉन्सेप्ट में रूफ रैक का फीचर भी मौजूद है जिसमें कान्ट्रास्ट ग्रीन एसेंट्स दिए गए हैं। हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में फंक्शनल रूफ रेल्स दी जाएगी जिससे इसका डिजाइन थोड़ा और फंकी हो जाएगा। रेनॉल्ट अपनी इस अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी में सनरूफ का फीचर नहीं देगी।

रेनॉल्ट ने काइगर के कॉन्सेप्ट मॉडल के इंटीरियर से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है। यहां तक कि कंपनी ने इसके केबिन की एक झलक तक नहीं दिखाई है। मगर उम्मीद है ​कि ये काफी फीचर लोडेड कार होगी। इस अपकमिंग कार के डैशबोर्ड के सेंट्राल पार्ट में 8.0 इंच टचस्क्रीन और इंस्टरुमेंट क्लस्टर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।  रेनॉल्ट ने ये भी दावा किया है कि काइगर काफी स्पेशियस कार होगी।


रेनॉल्ट की इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में निसान मैग्नाइट वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें मैग्नाइट वाले 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। मैग्नाइट में इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। वहीं, इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अनुमान है कि काइगर में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ट्राइबर वाला एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जा सकता है। इसका 1.0-लीटर इंजन 72 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। जबकि, टर्बोचार्ज्ड इंजन 100 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर का मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और अपकमिंग निसान मैग्नाइट से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
C
car expert
Mar 6, 2021, 11:01:22 PM

Don’t purchase kiger ....purchase xuv300

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    J
    jagadish
    Nov 20, 2020, 4:31:09 PM

    Renault gave a turbo to smaller kiger but Gruber a bigger 7 seater comes with poor 1000 cc engine. I bought triber compromising a lot . Had I known abiut kiger turbo I would have never bought triber.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience