• English
  • Login / Register

रेनॉल्ट काइगर का टीजर हुआ जारी, भारत में 2021 की शुरूआत में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 17, 2020 11:08 am । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

  • भारत में इस एसयूवी कार को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें निसान मैग्नाइट वाले इंजन दिए जाने की संभावनाएं हैं।
  • इसमें एलईडी हेडलैंप, प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई काम के फीचर दिए जा सकते हैं।

Renault’s Kia Sonet-Rival Teased Before Expected Launch In Early-2021

रेनो इंडिया इन दिनों एक सब-4 मीटर एसयूवी कार पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इस अपकमिंग कार का टीजर जारी किया है, कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) नाम से पेश कर सकती है। 

टीजर में कंपनी ने एसयूवी के स्प्लिट हेडलैंप और पतले डीआरएल (टॉप पर ग्रीन इनसर्ट) की झलक दिखाई है। कुछ इसी तरह इसके डोर हेंडल और रियर स्पॉइलर पर भी ग्रीन इनसर्ट देखे जा सकते हैं। यहां देखिए अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर में और क्या मिलेगा खासः-

  • यह रेनॉल्ट कार जल्द लॉन्च होने वाली निसान मैग्नाइट पर बेस्ड होगी।
  • इसमें दो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं सीवीटी इसमें केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा।

Renault’s Kia Sonet-Rival Teased Before Expected Launch In Early-2021

  • इस अपकमिंग कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • इसका फ्रंट और रियर डिजाइन रेनॉल्ट क्विड से प्रेरित होगा।
  • निसान मैग्नाइट की तरह रेनॉल्ट काइगर की प्राइस भी 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Renault’s Kia Sonet-Rival Teased Before Expected Launch In Early-2021

  • इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग निसान मैग्नाइट से होगा।
  • रेनॉल्ट काइगर को भारत में जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience