रेनो ने अनविल्ड की अपनी तलिस्मान सेडान
संशोधित: जुलाई 08, 2015 12:45 pm | raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
फ्रांस की वाहन निर्माता कम्पनी रेनो ने अपनी D-सेग्मेंट सेडान तालिस्मान को अनविल्ड कर दिया है। इस कार को साल के अन्त में यूरोपीय आॅटो बाजार में उतारा जाएगा। कम्पनी का कहना है कि तालिस्मान एक अच्छा नाम है, जो सुरक्षा व पावर को प्रदर्षित करता है। कम्पनी का मानना है कि तालिस्मान एक सरल शब्द है, जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। रेनो तालिस्मान का आॅटो मार्केट में फाॅक्सवेगन पसाट, स्कोडा सुपर्ब, फोर्ड मोन्डेओ, माज़दा-6 आदि कारों से टक्कर होगी। रेनो ने इस नई कार को भारत में लाॅन्च करने का कोई खुलासा नहीं किया है।
एक्सटीरियर पर नजर डालें तो यह 4.85 मीटर लम्बी, 1.87 मीटर चौड़ी, 1.46 ऊंची व व्हीलबेस 2.81 मीटर है। कार का बूट स्पेस 608 लीटर का है जो खासा बड़ा है। वहीं रियर सीट को 60:40 के अनुपात में फोल्ड-डाउन किया जा सकता है। मुख्य आकर्षण के तौर पर सिग्नेचर ‘C’ स्टाइल DRLs, सामान्य हैडलेम्प्स और 4-स्लेट ग्रिल के बीच में रेनो का बेज़ दिए है। कंपनी के अनुसार कार में लगे टेललेम्प्स में 3D इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल क्लस्टर लगाया गया है। वहीं इंफोटेन्मेंट सिस्टम में 3 अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। बेस वेरिएंट में 4.2-इंच सेन्ट्रल डिस्प्ले, वहीं दो अन्य रेनो आर-लिंक इंफोटेन्मेंट सिस्टम आॅप्षन में पहला 7-इंच लैंडस्केप और दूसरा 8.7-इंच का पोर्टरेट (सीधा खड़ा हुआ) इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।
कम्पनी तालिस्मान को दो पेट्रोल व तीन डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मेनुअल (केवल डीजल) तथा 6 और 7-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स ऑप्शन के साथ उतारेगी।