रेनो ने अपने चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू की व्हीकल स्क्रैपेज, एक्सचेंज और वैल्यूएशन सर्विस
प्रकाशित: अप्रैल 08, 2021 06:57 pm । स्तुति
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- रेनॉल्ट सरकार की व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी का सपोर्ट कर रही है जो 1 अक्टूबर से लागू होगी।
- कंपनी स्क्रैप वैल्यू अमाउंट से लेकर सर्टिफिकेशन तक की पूरी प्रोसेस करेगी।
- इस प्रक्रिया के चलते अब ग्राहकों को लोकल आरटीओ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- रेनॉल्ट ट्राइबर, काइगर, क्विड और डस्टर कार खरीदने वाले ग्राहक ही इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
- यह सर्विस फिलहाल दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु तक ही सीमित है।
रेनो ने सरकार की व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी के सपोर्ट में नया रीलिव प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी ने महिंद्रा के सेरो रिसाइक्लिंग के साथ साझेदारी की है। यह प्रोग्राम उन ग्राहकों को अच्छा एक्सपीरिएंस देगा जो अपने पुराने व्हीकल को स्क्रैप करवा कर नए व्हीकल को खरीदना चाहते हैं।
सेरो रीसाइक्लिंग महिंद्रा इंटरट्रेड लिमिटेड और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के बीच एक जॉइंट वेंचर है। रेनॉल्ट ने पूरी व्हीकल स्क्रेपेज प्रक्रिया (व्हीकल वैल्यूएशन और स्क्रैप वैल्यू अमाउंट से लेकर आरटीओ रजिस्ट्रशन और सर्टिफिकेशन ऑफ डिस्ट्रक्शन जारी करने तक) का ध्यान रखने के लिए इस वेंचर के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को ही मिल सकेगा जो एक्सचेंज में नई रेनॉल्ट कार खरीदना चाहते हैं।
कंपनी अपनी क्विड, ट्राइबर और डस्टर कार पर डिस्काउंट देने के साथ-साथ अतिरिक्त स्क्रैप बेनिफिट भी दे रही है। वर्तमान में यह सर्विस केवल दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु तक ही सीमित है।
यदि आपके पास दो साल पुराना टू-व्हीलर है, लेकिन उसकी जगह आप नई रेनॉल्ट कार खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रेनॉल्ट फाइनेंस की ओर से यह सर्विस 7.99 परसेंट के स्पेशल ब्याज दर के साथ मिल सकेगी। वर्तमान में यह सर्विस ऊपर दिए गई शहरों में केवल रेनॉल्ट डीलरशिप्स पर ही दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा कार लेने पर अब कंपनी करेगी आपकी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराने में मदद
नई स्क्रेपेज पॉलिसी की घोषणा 2021 यूनियन बजट में की गई थी। यह पॉलिसी देशभर में 1 अक्टूबर से लागू होगी। 20 साल से पुरानी प्राइवेट कारें और 15 साल से पुराने कमर्शियल व्हीकल्स को व्हीकल फिटनेस टेस्ट भी करवाना होगा। यदि किसी व्हीकल को अनफिट घोषित कर दिया जाता है तो ऐसे में उस व्हीकल को स्क्रैप करवाना होगा।
सरकार कार की वैल्यू अनुसार 4 से 6 परसेंट की छूट भी देगी। यदि आप अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करवाकर नई कार खरीदते हैं तो ऐसे में आपको कंपनियों द्वारा 5 परसेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अपनी पुरानी कार को स्क्रैप में देने के बाद नई कार की खरीद पर आपका कितना फायदा होगा, जानिए यहां