फरवरी में रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर मिल रहा है 65000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर्स की पूरी लिस्ट
प्रकाशित: फरवरी 05, 2021 02:50 pm । भानु । रेनॉल्ट डस्टर
- 5326 व्यूज़
- Write a कमेंट
- डस्टर टर्बो पर मिल रहा है सबसे अधिक 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- ट्राइबर पर की जा सकती है 60,000 रुपये तक की बचत
- क्विड पर मिल रहा है 50,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट
रेनॉल्ट के मौजूदा इंडिया पोर्टफोलियो में क्विड, ट्राइबर और डस्टर मौजूद है और जल्द ही इसके प्रोडक्ट लाइनअप में काइगर एसयूवी भी शामिल हो जाएगी जिसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। फरवरी 2021 में रेनो अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है जो 28 तारीख तक ही मान्य होंगे। चलिए मॉडल वाइज़ डालते हैं नजर किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट:-
रेनो क्विड (3.12 लाख रुपये से लेकर 5.31 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक या 5,000 |
कुल फायदे |
50,000 रुपये तक |
- रेनो क्विड के 2020 मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और इतने ही रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। दूसरी तरफ इसके 2021 मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- यदि आपके पास पहले से ही कोई रेनॉल्ट कार मौजूद है और आप एक क्विड खरीदते हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
- इसके अलावा क्विड हैचबैक पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। लेकिन ग्राहक इन दोनों ऑफर्स में से कोई एक ही चुन सकते हैं।
- साथ ही रेनॉल्ट अपनी इस एंट्री लेवल कार पर 18 महीनों की अवधि के लिए 2 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है।
- इस गाड़ी के स्टैंडर्ड और आरएक्सई 0.8 लीटर वेरिएंट पर कंपनी केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है।
- बता दें कि इसके लिमिटेड एडिशन ड्यूल टोन निओटेक वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
रेनो ट्राइबर (5.20 लाख रुपये से लेकर 7.50 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक या 5,000 |
कुल फायदे |
60,000 रुपये तक |
- रेनो ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का अधिकतम कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 2020 मैनुअल मॉडल्स पर कंपनी 15000 रुपये डिस्काउंट दे रही है जबकि 2021 वेरिएंट्स पर मात्र 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ट्राइबर एमपीवी के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि कोई रेनो की अतिरिक्त कार खरीदता है तो लॉयल्टी बोनस का फायदा एक्सचेंज बोनस या फिर कैश डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।
- रेनो अपनी इस क्रॉसओवर एमपीवी पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
- इस कार पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.89 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
रेनो डस्टर (9.57 लाख रुपये से लेकर 13.87 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
|
|
डस्टर |
डस्टर टर्बो |
कैश डिस्काउंट |
-- |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस (आरएक्सएस और आरएक्सजेड) |
30,000 रुपये |
30,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट |
30,000 या 15,000 रुपये तक |
30,000 या 15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
45,000 रुपये तक |
65,000 रुपये तक |
- रेनो अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के केवल 2020 मॉडल वाले टर्बो आरएक्सएस सीवीटी और एमटी वेरिएंट्स पर ही 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
- डस्टर टर्बो के बेस मॉडल आरएक्सई पर लॉयल्टी बोनस के तौर पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके अलावा यदि कोई रेनो का अतिरिक्त मॉडल खरीदता है तो उसे लॉयल्टी बोनस के रूप में 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट में से एक दिया जाएगा।
- इसके अलावा इस गाड़ी पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 15000 रुपये का रूरल ऑफर भी दिया जा रहा है जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है।
- रेनो अपने इस मॉडल पर तीन साल या 50,000 किलोमीटर तक के लिए ईजी केयर पैकेज की पेशकश भी कर रही है। इसमें एक एएमसी कॉन्ट्रेक्ट शामिल है जो मौजूदा कस्टमर के लिए है जो डस्टर टर्बो खरीदने के इच्छुक हैं या फिर डस्टर बेचकर इसका टर्बो वर्जन लेना चाहते हैं।
- यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से कार का डिस्काउंट कम ज्यादा हो सकता है। ऐसे में हम आपको ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी रेनो डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो काइगर एसयूवी तीन कलर ऑप्शन में आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
- Renew Renault Duster Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful