• English
  • Login / Register

रेनो काइगर एसयूवी तीन कलर ऑप्शन में आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 04, 2021 06:28 pm | स्तुति | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 5.8K Views
  • Write a कमेंट
  • रेनो काइगर कार छह एक्सटीरियर कलर ब्लू, ब्राउन, सिल्वर, व्हाइट, रेड और ग्रे में उपलब्ध होगी।
  • रेनॉल्ट अपनी काइगर एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ड्यूल टोन रेडिएंट रेड कलर ब्लैक रूफ के साथ देगी।
  • इस गाड़ी में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
  • भारत में इस कार को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।  इसकी प्राइस 5 लाख से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। 

Renault Kiger SUV Snapped In Different Shades Ahead Of March Launch

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) की जल्द ही नई एंट्री होने वाली है। भारत में इस कार को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 10,000 से 20,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अब यह एसयूवी कार कई डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। इस अपकमिंग कार की तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं जिसके चलते इस कार में दिए जाने वाले तीन कलर ऑप्शंस की झलक देखने को मिली है। इन कलर ऑप्शन की जानकारी इस प्रकार है:-

  • महोगनी ब्राउन 

  • कैस्पियन ब्लू

  • मूनलाइट सिल्वर

इसके अलावा इस कार के साथ दो और कलर ऑप्शंस आइस कूल व्हाइट और प्लेनेट ग्रे भी मिलेंगे। वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में ड्यूल टोन पेंट ऑप्शन रेडिएंट रेड ब्लैक रूफ के साथ भी दिया जाएगा।

इस 5 सीटर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (100 पीएस/160 एनएम) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 5-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जाएगा।

रेनो की इस अपकमिंग कार में एयर प्यूरीफायर, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर का मुकाबला किया सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवीज से होगा। भारत में इस कार की प्राइस 5 लाख से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर इंटीरियर इमेज गैलरी : जानिए इसके केबिन में क्या मिलेगा खास

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience