रेनो क्विड देगी 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज
संशोधित: सितंबर 07, 2015 06:04 pm | अभिजीत | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- 18 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो क्विड की लाॅन्चिंग की तारीख पास आती जा रही है और कुछ चुनिंदा शहरों में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि रेनो की यह नई हैचबैक 25 किमी का शानदार माइलेज भी देगी जोकि इस सेग्मेंट में मारूति सुजु़की अल्टो और हुडंई इयोन के क्रमश: 21.38 किमी प्रति लीटर और 21.1 किमी प्रति लीटर से कहीं ज्यादा बेहतर है।
सीएमएफ-ए (CMF-A) प्लेटफार्म पर बेस्ड क्विड की मैन्यूफेक्चिरिंग रेनो की तमिलनाडू स्थित ओरगडम प्लांट में की जा रही है जिसमें 800सीसी की मोटर लगी है। यह पावरट्रेन 57बीएचपी का पावर और 74एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगी जो इस सेग्मेंट में सबसे अच्छा है।
बात करें इसके डायमेंशन की तो क्विड 3.68 मीटर लम्बी और 1.58 मीटर चौड़ी है, वहीं इसका 180एमएम का ऊंचा ग्राउण्ड क्लेरेन्स, बाॅडी क्लेडिंग, व्हील हंच व अग्रेसिव लुक किसी एसयूवी से कम दिखाई नहीं पड़ते।
केबिन में डस्टर की तर्ज पर 7-इंच टचस्क्रीन मीडिया नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जो सेग्मेंट में पहली बार है और क्विड का हाईलाइट पोइंट है। केबिन स्पेस भी काफी अच्छा है, साथ ही 300 लीटर का संभावित बूट स्पेस काफी सारे लगेज रखने के लिए पर्याप्त है।
वैसे तो कंपनी ने रेनो क्विड की कीमत के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है लेकिन इस कार की कीमत 3.5 से 4 लाख रूपए के बीच होने की उम्मीद है, जो कम में कहीं ज्यादा वाली डील साबित होते नज़र आ रही है।
देखें : रेनो क्विड का फर्स्ट लुक
0 out ऑफ 0 found this helpful