अप्रैल 2019 से महंगी होगी रेनो क्विड, तीन फीसदी तक बढ़ेंगे दाम
संशोधित: मार्च 26, 2019 02:45 pm | सोनू | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 311 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने अपनी एंट्री-लेवल कार क्विड हैचबैक की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि क्विड हैचबैक अप्रैल 2019 से महंगी हो जाएगी। इसके दाम तीन फीसदी तक बढ़ेंगे। कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा किया जा रहा है।
रेनो क्विड की मौजूदा समय में कीमत 2.67 लाख रूपए से 4.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस हिसाब से कार की कीमत करीब 13,000 रूपए तक बढ़ सकती है। रेनो ने फरवरी 2019 में क्विड हैचबैक को अपडेट किया था, अब इस में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और ओवरस्पीड अर्ल्ट सिस्टम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
2019 क्विड में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा गया है। इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो और डैटसन रेडी-गो से है।
यह भी पढें : अप्रैल 2019 से 25000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी टाटा की कारें