• English
  • Login / Register

रेनो क्विड से मुकाबला कड़ा, मारूति और हुंडई ने लिया डिस्काउंट का सहारा

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 12:07 pm । manishरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Renault KWID

रेनो क्विड के लाॅन्च होने के साथ ही इसकी कम कीमत और एडवांस फीचर्स ने लोगों के दिल में खासी जगह बनाई है तथा कहना गलत न होगा कि एंट्री लेवल हैचबैक में क्विड ने मारूति और हुंडई से बाजी मार ली है। क्विड को पिछले महिने लाॅन्च किया गया था जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) और टाॅप वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रूपए रखी गई है और कंपनी के अनुसार अब तक इसकी 25,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैै। इसके बाद मारूति व हुंडई पर इस लागत पर ही अपने माॅडल पेश किए जाने का दबाव बनने लगा था। इसे देखते हुए और आॅटो मार्केट में अपनी ढीली होती पकड़ को फिर से मजबूत करने के लिए उक्त दोनों कंपनियों ने अपनी कारों पर 37,000 रूपए तक का डिस्काउंट आॅफर दिया है।

Hyundai Eon

अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - रेनो क्विड vs मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो K-10, हुंडई इयोन व डटसन गो

 यह छूट आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए भी दी गई है क्योंकि यह सीज़न मारूति व हुंडई दोनों का ही एक मजबूत पक्ष है। मारूति सुजु़की ने अपनी एंट्री लेवल अल्टो 800 पर 35,000 तथा हुंडई ने इयोन पर 37,000 रूपए तक की भारी छूट स्कीम लाॅन्च की है। कदम पर चलकर हुंडई ने भी हैचबैक कार ईओन पर 37,000 तक का डिस्काउंट देना सुनिश्चित किया है। 

Maruti Alto 800

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड ने छुआ 25,000 बुकिंग का आंकड़ा

वैसे तो त्योहारी सीज़न के चलते आॅटोमेकर कंपनियों की ओर स्पेशल डिस्काउंट आॅफर देना एक आम बात है लेकिन देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार कंपनी का अपने ब्रांड माॅडल पर 14 प्रतिशत की भारी छूट देना रेनो क्विड से होती प्रतियोगिता से जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी ओर, क्विड की बढ़ती लोकप्रियता और कम कीमत के साथ टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम व डिज़ीटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स अन्य एंट्री लेवल माॅडल्स के लिए एक बड़ा खतरा साबित होते नज़र आ रहा है।

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की अल्टो 800हुंडई इयोन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience