Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो क्विड ने छुआ 25,000 बुकिंग का आंकड़ा

संशोधित: अक्टूबर 08, 2015 04:37 pm | अभिजीत | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

Renault Kwid front

लाॅन्चिंग से पहले ही चर्चा में आई रेनो क्विड का क्रेज दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लाॅन्चिंग के मात्र सप्ताहभर में ही इसकी 25,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि पिछले महिने 24 सितम्बर को फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी एंट्री लेवल स्माॅल हैचबैक क्विड को देश में लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Renault Kwid Rear

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड - एक बेबी डस्टर और गेम चैंज

खबर की पुष्टि करते हुए रेनो इंडिया के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी का कहना है कि ‘रेनो क्विड ने लाॅन्चिंग से पहले ही लोगों के दिलों में अपनी विशेष छवि बना ली थी। फेस्टिवल सीजन में लाॅन्च होने के कारण कार की बुकिंग दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। क्विड के लाॅन्च होने के बाद देशभर में फैली हमारी डीलरशिप पर ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है और रेनो क्विड एप ने भी इसे गति दी है।'

अधिक पढ़ें : रेनो ने शुरू किया ‘क्रेज़ी फाॅर क्विड' काॅन्टेस्ट

बात करें रेनो क्विड की तो एक्सटीरियर को अग्रेसिव लुक दिया गया है, जो एक एसयूवी जैसा नज़र आता है, वहीं इंटीरियर भी कमाल का है। स्पेस देखें तो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर माना जा रहा है, साथ ही 180एमएम का ग्राउण्ड क्लेरेन्स और 300-लीटर का बूट स्पेस और कुछ कहने का मौका नहीं देता। दूसरी ओर, डिजीटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार दिए गए हैं, जो एक एडवाॅटेज़ कहे जाएं जो गलत नहीं होगा। इसके अलावा, कंपनी ने एक्सेसरीज़ की लम्बी लिस्ट की पेशकश भी की है जिसे ग्राहक अपनी पसंद व बजट के अनुसार जुड़वा सकता है।

अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - रेनो क्विड Vs मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो K-10, हुंडई इयोन व डटसन गो

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3-सिलेन्डर, 800-सीसी इंजन दिया गया है, जो 54पीएस की पावर व 72एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव पर चलती है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं जो फ्रंट व्हील पर पावर डिलीवरी देते हैं। कम्पनी ने दावा किया है कि रेनो क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, जोकि इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर माना जा रहा है।

रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।


द्वारा प्रकाशित

अभिजीत

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत