• English
  • Login / Register

रेनो ने शुरू किया ‘क्रेज़ी फाॅर क्विड’ काॅन्टेस्ट

प्रकाशित: सितंबर 17, 2015 07:53 pm । manishरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 16 Views
  • 10 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

अगर आप रेनो क्विड के लिए क्रेज़ी है और इसे खरीदना चाहते है लेकिन अपने बजट को लेकर गहरी सोच में हैं, या अपनी किसी परेशानी की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे हैं और मन की बात मन में ही रख रहे हैं, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही है। जी हां, रेनो क्विड आपकी हो सकती है और उसके लिए आपको भारी भरकम रकम भी नहीं चुकानी पड़ेगी, बस आपको क्विड के लिए अपनी दिवानगी और पागलपन दिखाना है।

बात यह है कि रेनो ने अपनी जल्द आने वाली कार क्विड के लिए ‘क्रेज़ी फाॅर क्विड’ काॅन्टेस्ट लाॅन्च किया है जिसमें जीतने वाले को एक नई रेनो क्विड इनाम में दी जाएगी। वहीं हारने वालों को भी पूरी तरह से निराश नहीं किया जाएगा। 20-रनरअप को रेनो की ओर से गिफ्ट हैम्पर्स, बैटरी बैंक्स, टीशर्ट, कार शेड्स और कैप दी जाएंगी।

आपको बता दें कि यह काॅन्टेस्ट केवल 4 दिनों के लिए ही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको करना यह है कि रेनो क्विड के लिए अपनी सनक और पागलपन दिखाने वाले फोटो और वीडियो अपलोड करने हैं। जो भी इस काॅम्पीटिशन को जीतेगा, वह यह शानदार कार ले जाएगा। आप ट्विटर पर #KrazyForKwid और #LiveForMore की सहायता से इसे फोलो भी कर सकते हैं, लेकिन काॅन्टेन्ट में भाग केवल फेसबुक के जरिए ही लिया जा सकता है। आपको जानकारी दें दे कि इस काॅन्टेस्ट के जारी होने के बाद से ही साइट पर काफी सारे फोटो और वीडियो डाले जा चुके हैं जिसमें काफी सारे लोगों ने अलग-अलग तरह से क्विड के लिए अपना पागलपन दिखाया है।

आपको बता दें कि रेनो क्विड की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और ‘रेनो क्विड’ एप्प डाउनलोड करके इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। यह एप्प आपको एकदम शोरूम जैसा ही अनुभव कराएंगा जहां आप विभिन्न एक्सेसरीज़ आॅप्शन को भी सलेक्ट कर सकते हैं। गौरतलब है कि रेनो ने क्विड के साथ पहली बार एंट्री लेवल सेग्मेंट में कदम रखा है लेकिन इसके एक्सेसरीज की लाइन काफी लम्बी है। यहां दर्शकों के चुनने के लिए 25 डेकल्स और 6 एक्सेसरीज़ पैक आॅप्शन के साथ 60 से भी ज्यादा अलग-अलग एक्सेसरीज़ केटेगिरी मौजूद हैं।

इन एक्सेसरीज़ में ग्रिल के लिए क्रोम गार्निश एक्सटीरियर, फोग लाइट फ्रेम व इनक्लोशर, डोर हैल्ड्स, विंडो वाइजर्स, टेल लाइट्स, बूट लिड आदि शामिल हैं। इसके अलावा, अलाॅय व्हील, रूफ रेक्स व स्पोर्टी साइड मोल्डिंग भी लगवाएं जा सकते हैं। इंटीरियर एक्सेसरीज़ में एम्बीएंट लाइटिंग, स्पोर्टी सीट कवर, स्टेरिंग व्हील कवर और ब्राडिंग वाले फ्लोर मेट भी चुने जा सकते हैं। तो सोच क्या रहें है आप, जल्दी कीजिए, कहीं मौका हाथ से निकल न जाए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience