रेनो क्विड की एडवांस बुकिंग शुरू
प्रकाशित: सितंबर 16, 2015 07:56 pm । konark । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 11 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो क्विड: एक ऐसा ब्रांड, जिसका नाम 2015 की सबसे ज्यादा प्रतिक्षित कारों में काफी आगे रहा है। इस कार की लाॅन्चिंग इस महिने की आखिर तक होने की उम्मीद है, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग की चर्चा काफी समय से चली आ रही है और कुछ चुनिंदा शहरों के रेनो डीलर्स ने इसकी प्री-बुकिंग करना शुरू भी कर दिया था। अब इन सभी चर्चाओं को विराम देते हुए रेनो ने आॅफिशियली इसकी एडवांस बुकिंग की घोषणा कर दी है। क्विड की बुकिंग 25,000 रूपए के अग्रिम भुगतान से की जा सकती है जो बुकिंग रद्द करने पर पूरी तरह से देय है।
क्विड निसान और रेना की सम्मिलित नई डिज़ाइन सी-एमएफए (CMF-A) प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसी एक समान प्लेटफार्म पर डटसन की एंट्री लेवल हैचबैक को भी डिज़ाइन किया जा चुका है। क्विड की फ्रंट अग्रेसिव डिज़ाइन, चौड़ी ग्रिल 180एमएम का बेहतर ग्राउण्ड क्लेरेन्स एक और जहां इसे एक एसयूवी का लुक देती है, वहीं चारों ओर दी गई केरेक्टर लाइनें इसे बेबी डस्टर का खिताब देती नज़र आती है।
अधिक पढ़ें : रेनो क्विड : एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर
दूसरी ओर, ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए क्विड को सहित 4 वेरिएंट में उतारा जा सकता है, वहीं इसका सेग्मेंट में पहली बार शामिल किया गया नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजीटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और 300-लीटर का बड़ा बूट स्पेस एक बड़ा एडवांटेज साबित हो सकते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन पर बात करें तो 0.8-लीटर (799cc), 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में कदम रखने वाली यह कार 54 बीएचपी (bhp) पावर के साथ 72 एनएम (Nm) का टाॅर्क जनरेट करेगी, जिसमें 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। वहीं, रेनो ने दावा किया है कि क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देने में भी पूरी तरह सक्षम होगी, इस कारण से अपने सेग्मेंट में इस ब्रांड माॅडल ने खलबली तो पैदा कर ही दी है।
अधिक पढ़ें : रेनो क्विड देगी 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज
वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों के बारें में पूरी तरह खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 3 से 4 लाख के बीच आंकी गई है, जो बजट में तो है ही, साथ ही पहली बार कार खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छा सौदा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। साथ ही अपने बेहतर फीचर्स के दम पर क्विड अपने सेग्मेंट में मारूति सुजु़की अल्टो 800 और हुंडई इयोन पर भारी पड़ सकती है।
देखें : रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो