रेनो का विंटर सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: नवंबर 21, 2023 10:21 am । सोनू
- 467 Views
- Write a कमेंट
यह सर्विस कैंप 20 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, इस दौरान ग्राहक स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज और लेबर चार्ज पर अच्छी बचत कर सकते हैं
सर्दियों का सीजन अब करीब है और इसी चीज को ध्यान को रखते हुए रेनो इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए विंटर सर्विस कैंप की घोषणा की है। यह विंटर सर्विस कैंप 20 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप में ग्राहक अपनी कार का फ्री चेकअप करवा सकते हैं।
रेनो अपने देशभर में फैले सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर यह विंटर सर्विस कैंप आयोजित कर रही है, जहां पर कंपनी के प्रशिक्षित टेक्निशियन आपकी कार का चेकअप करेंगे। यह चेकअप मुफ्त होगा और आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि यदि कार में कोई चीज खराब होती है तो उसे सही कराने के लिए जरूर पेमेंट करना होगा, और ऐसे में रेनो की तरफ से लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
इन सब के अलावा ग्राहक चुनिंदा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, कुछ एसेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट और रेनो सिक्योर (एक्सटेंडेड वारंटी) और रेनो असिस्ट (रोडसाइड असिस्टेंस) पैकेज पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। माय रेनो कस्टमर को चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी जा रही है और ये अपनी कार की फ्री में वाशिंग भी करवा सकते हैं। सर्विस कैंप के दौरान कंपनी कई तरह की फन एक्टिविटीज का भी आयोजन कर रही है जिसमें ग्राहकों को एश्योर्ड गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं।
वर्तमान में भारत में रेनो की तीन कार क्विड, ट्राइबर और काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध है। नवंबर में रेनो की तीनों कार पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते ग्राहक इन पर 77,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस