रेनो इंडिया ने अपनी कारों के लिए निकाला ओणम फेस्टिवल ऑफर, 75000 रुपये तक की कर सकेंगे बचत
रेनो इंडिया ओणम के पावन अवसर पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रहा है। इस मौके पर कंपनी पूरे केरला में अपनी सभी कारों पर 75,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इसके अलावा रेनो के लॉयल कस्टमर्स को लॉयल्टी बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे।
रेनो काइगर, रेनो ट्राइबर और रेनो क्विड जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर भी 75,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।
इस मौके पर रेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मार्केटिंग प्रेसिडेंट सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि "रेनो हमारे ग्राहकों का एक अभिन्न अंग होने में विश्वास रखती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे डीलर द्वारा एक ही दिन में 200 व्हीकल्स की डिलीवरी हमारे ब्रांड की मजबूती और प्रतिबद्धता का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिससे कस्टमर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।"
फेस्टिवल सीजन की वजह से एकाएक रेनो के व्हीकल्स को काफी डिमांड मिल रही है। नतीजा ये हुआ कि केरला में रेनो की एक डीलरशिप पर एक ही दिन में 200 व्हीकल्स डिलीवर करने का रिकॉर्ड भी बना है।
यह भी पढ़ें: भारत एनकैप की लॉन्चिंग पर देश की टॉप कार कंपनियों का क्या है कहना, जानिए यहां
बता दें कि ये फेस्टिव ऑफर रेनो की सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स पर पेश किए जा रहे हैं और ये 31 अगस्त 2023 तक ही मान्य होंगे।