Login or Register for best CarDekho experience
Login

फरवरी 2019 ऑफर : रेनो की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

संशोधित: मार्च 18, 2019 01:40 pm | dhruv attri | रेनॉल्ट कैप्चर

अगर आप इस महीने नई कार लेने का विचार रहे हैं, तो रेनो कार खरीदना आपके लिए फैयदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि रेनो इस महीने अपनी सभी कारों पर भारी छूट और ऑफर दे रही है। इनमें नगद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और इंश्योरेंस शामिल हैं।

मॉडल

वेरिएंट

नगद डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट/पीएसयू बोनस

1 रुपए में रेनो एश्योर्ड इंश्योरेंस

क्विड (2018 मॉडल)

सभी वेरिएंट पर

10,000 रुपए (केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर)

20,000 रुपए

20,000 रुपए

उपलब्ध

डस्टर (2018 मॉडल)

20,000 रुपए

5,000 रुपए

उपलब्ध (केवल डीज़ल वेरिएंट पर)

लॉजी (2018 मॉडल)

एसटीडी, आरएक्सई

1.50 लाख रुपए

-

5,000 रुपए

-

लॉजी (2018 मॉडल)

स्टेपवे

10,000 रुपए

5,000 रुपए

उपलब्ध

कैप्चर (2018 मॉडल)

सभी वेरिएंट पर

1.20 लाख रुपए से 2 लाख रुपए

5,000 रुपए

  • रेनो 2019 में निर्मित क्विड पर 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है।

  • डस्टर के 2019 मॉडल पर भी 5000 रुपए का कॉर्पोरेट और पीएसयू बोनस मिल रहा है। कंपनी डस्टर के डीज़ल वेरिएंट पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

  • कंपनी 2018 में बनी कैप्चर के आरएक्सई पेट्रोल वेरिएंट पर 1.20 लाख रुपए और आरएक्सई डीज़ल वेरिएंट पर 2 लाख रुपए का नगद डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट प्लेटाइन और आरएक्सटी ड्यूल टोन वेरिएंट पर 1.70 लाख रुपए का नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • इस साल बनी लॉजी पर कंपनी 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इसके अलावा एसटीडी और आरएक्सई वेरिएंट पर 30,000 रुपए तक का नगद डिस्काउंट और स्टेपवे वेरिएंट पर मुफ्त इंश्योरेंस की पेशकश की जा रही है।

सलाह: अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कारों को अक्सर 5 साल के भीतर बदलते है, तो हमारा सुझाव है कि आप 2019 मॉडल ही ख़रीदे। जिससे आपको बेहतर रीसेल वैल्यू मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुई रेनो क्विड पर बनी नई एमपीवी

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 3794 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट कैप्चर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत