Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो ने भी यूज़्ड कार सेगमेंट में की एंट्री

प्रकाशित: मई 26, 2016 07:05 pm । alshaar

देश में यूज़्ड कार सेगमेंट तेज़ी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में मौजूद मौकों को भुनाने के लिए अब रेनो ने भी यूज़्ड कार सेगमेंट में एंट्री कर ली है। बेंगुलरू में कंपनी ने पहला रेनो सिलेक्शन आउटलेट खोला है। रेनो के यूज़्ड कार ब्रांड का नाम रेनो सिलेक्शन होगा।

रेनो सिलेक्शन में ग्राहकों को सभी कंपनियों की सर्टिफाइड यूज़्ड कार खरीदने-बेचने और एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यहां फायनेंस, इंश्योरेंस, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

रेनो इंडिया के सीईओ और एमडी सुमित साहनी ने इस मौके पर कहा कि देश में यूज़्ड कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। पहले के मुकाबले अब बाजार में नई कारें जल्दी-जल्दी आ रही हैं ऐसे में ग्राहक भी जल्दी-जल्दी पुराने मॉडलो को बेचकर अपडेट हो रहे हैं।

बेंगलुरू में ट्राइडेंट ऑटो की साझेदारी में रेनो ने 21 हजार वर्गफुट का यह आउटलेट खोला है। इस आउटलेट की क्षमता 100 कारों की है। इससे ग्राहकों के पास कार चुनने के लिए ज्यादा विकल्प होंगे।

यूज़्ड कार यूनिट का फायदा रेनो के मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा। ऐसे ग्राहक जो नई रेनो कार खरीदना चाहते हैं वे यहां अपनी पुरानी रेनो कार को एक्सचेंज कर सकते हैं। यहां उपलब्ध यूज़्ड कारों पर एक साल या 20 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। देशभर में मौजूद एक हजार ऑथोराइज्ड वर्कशॉप में कैशलैस क्लेम की सुविधा मिलेगी और 24x7 रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी।

कंपनी योजना देशभर में जल्द ही 240 शो-रूम खोलने की है। इनमें से जयपुर, नागपुर और चंडीगढ़ में सिलेक्शन आउटलेट पर काम शुरू भी हो गया है।

a
द्वारा प्रकाशित

alshaar

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत