• English
    • Login / Register

    रेनो ने भी यूज़्ड कार सेगमेंट में की एंट्री

    प्रकाशित: मई 26, 2016 07:05 pm । alshaar

    15 Views
    • Write a कमेंट

    देश में यूज़्ड कार सेगमेंट तेज़ी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में मौजूद मौकों को भुनाने के लिए अब रेनो ने भी यूज़्ड कार सेगमेंट में एंट्री कर ली है। बेंगुलरू में कंपनी ने पहला रेनो सिलेक्शन आउटलेट खोला है। रेनो के यूज़्ड कार ब्रांड का नाम रेनो सिलेक्शन होगा।

    रेनो सिलेक्शन में ग्राहकों को सभी कंपनियों की सर्टिफाइड यूज़्ड कार खरीदने-बेचने और एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यहां फायनेंस, इंश्योरेंस, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

    रेनो इंडिया के सीईओ और एमडी सुमित साहनी ने इस मौके पर कहा कि देश में यूज़्ड कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। पहले के मुकाबले अब बाजार में नई कारें जल्दी-जल्दी आ रही हैं ऐसे में ग्राहक भी जल्दी-जल्दी पुराने मॉडलो को बेचकर अपडेट हो रहे हैं।   

    बेंगलुरू में ट्राइडेंट ऑटो की साझेदारी में रेनो ने 21 हजार वर्गफुट का यह आउटलेट खोला है। इस आउटलेट की क्षमता 100 कारों की है। इससे ग्राहकों के पास कार चुनने के लिए ज्यादा विकल्प होंगे।

    यूज़्ड कार यूनिट का फायदा रेनो के मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा। ऐसे ग्राहक जो नई रेनो कार खरीदना चाहते हैं वे यहां अपनी पुरानी रेनो कार को एक्सचेंज कर सकते हैं। यहां उपलब्ध यूज़्ड कारों पर एक साल या 20 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। देशभर में मौजूद एक हजार ऑथोराइज्ड वर्कशॉप में कैशलैस क्लेम की सुविधा मिलेगी और 24x7 रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी।

    कंपनी योजना देशभर में जल्द ही 240 शो-रूम खोलने की है। इनमें से जयपुर, नागपुर और चंडीगढ़ में सिलेक्शन आउटलेट पर काम शुरू भी हो गया है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience