हुंडई एएक्स1 लगभग अपने प्रोडक्शन फॉर्म में आई नजर,जानिए कब होने जा रही है लॉन्च
हुंडई की माइक्रो एसयूवी एएक्स1 लगभग अपने प्रोडक्शन फॉर्म में नजर आई है वहीं कुछ टीजर फोटोज के जरिए इसके डिजाइनिंग एलिमेंट्स से भी पर्दा उठा है।
लीक हुई तस्वीरों को देखें तो एएक्स1 में रेक्टेंगुलर शेप की फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप नजर आ रहे हैं। हेडलैंप युनिट के तौर पर इस छोटी एसयूवी में सर्कुलर यूनिट्स दी गई हैं जो एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स से लैस हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो एएक्स1 में अलॉय व्हील्स,रूफ रेल्स,सी पिलर डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे एलिमेंट्स नजर आ रहे हैं। इसके पिछले हिस्से में इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉयलर,ट्राइएंगुलर ग्राफिक्स के साथ एलईडी टेललैंप्स और रिवर्स इंडिकेटर के लिए सर्कुलर हाउसिंग और बंपर में फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की फीचर लिस्ट को लेकर तो अभी कोई बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि इसमें टचस्क्रीन सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग्स भी दिए जा सकते हैं।
इस नई हुंडई कार में 1.1 लीटर इंजन दिया जा सकता है जो 68 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इस नई कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जो 82 बीएचपी की पावर डिलीवर करता है।
हुंडई एएक्स1 की प्राइस 6 लाख रुपये शुरू हो सकती है जो कि 2022 में लॉन्च हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुुजुकी इग्निस,टाटा एचबीएक्स और महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी से होगा।