टेस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई 2020 वैगन-आर, जानिए क्या होगा खास

संशोधित: सितंबर 30, 2019 12:39 pm | स्तुति | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 948 व्यूज़
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।    

मारुति अपनी वैगन-आर हैचबैक के प्रीमियम वर्ज़न पर काम कर रही है। इस गाड़ी को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है। इसे कुछ ही समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब एक बार फिर से इसकी नई तस्वीरें सामने आई हैं। इस बार लीक हुई फोटो में हैचबैक का फ्रंट लुक देखने को मिला है। इसे पूरी तरह से कवर किया गया था, फिर भी इससे जुड़ी कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं।  

सामने आई इमेज़ को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी इसमें दो भागों में बंटे स्पिल्ट हैडलैंप दे सकती है। इससे पहले मारुति ने अपने लाइनअप में मौजूद किसी कार में इस तरह का सैटअप नहीं दिया है। इसके मेन प्रोजेक्टर हेडलैंप को बंपर पर पोजिशन किया जा सकता है। वहीं एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट का फीचर कार की ग्रिल पर दिया जा सकता है। 2020 वैगन आर में दिए गए फॉगलैंप्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान नज़र आ रहे हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें ब्लैक अलॉय-व्हील्स ( अनुमानित 15-इंच ) दिए गए हैं, जो मारुति  इग्निस के अलॉय व्हील की याद दिलाते हैंं। साइड प्रोफाइल में बाकि के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले वैगन-आर 2020 की लीक हुई तस्वीरों में कार की टेललाइट्स देखने को मिली थी जहां एलईडी एलिमेंटस का इस्तेमाल किया गया था। इसके रियर हिस्से पर ऊपर की ओर ब्रेक लाइट भी नज़र आई थी। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार को नेक्सा ब्लू एक्सटीरियर कलर में पेश कर सकती है। 

प्रीमियम अहसास के लिए कंपनी इसके इंटीरियर में नई डिज़ाइन की ट्रिम और अपहोल्स्ट्री दे सकती है। साथ ही इसमें कम्फर्ट के लिहाज से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,  क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।  

Maruti WagonR Commands The Longest Waiting Periods In Its Segment This August

अपकमिंग वैगन-आर 2020 में बीएस-6 नॉर्म्स पर तैयार किया गया 1.2 लीटर, 4-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। साथ ही यह ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) विकल्प के साथ भी आ सकती है। नई वैगन-आर को प्रीमियम वर्जन में पेश करने के चलते मारुति इसके रैग्यूलर मॉडल वाले 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को हटा सकती है। 

अब तक मारुति वैगन-आर के स्टिनग्रे (पिछली जनरेशन हैचबैक के प्रीमियम वर्जन) को अरीना शोरूम के माध्यम से बेचा जाता था।माना जा रहा है कि वैगन आर के रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले इसके प्रीमियम वर्जन की कीमत ज्यादा हो सकती है। वैगन आर के रेग्यूलर मॉडल की रेट 4.34 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली है। लॉन्च के बाद वैगन आर प्रीमियम का मुकाबला हुुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।

सौजन्य

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience