• English
  • Login / Register

कोलकाता में कल खुलेगा पोर्श का नया शोरूम

प्रकाशित: मई 29, 2015 01:54 pm । sourabh

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

स्टुटगार्ड बेस्ड लग्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श भारत में एक और शोरूम खोलने की तैयारी कर रहा है। इस शोरूम ‘पोर्श सेन्टर कोलकाता’ का उद्घाटन शहर के टाॅपसिया रोड पर कल यानि 30 मई, 2015 को होगा। मुम्बई, गुड़गांव, बैंग्लुरू और अहमदाबाद के बाद यह पोर्श का देश में पांचवा शोरूम होगा।

5952 वर्ग फीट के विशाल एरिया में फैले इस शोरूम में पोर्श की 7 कार माॅडल सीरीज को प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह शोरूम दो साल में बनकर तैयार हुआ है और पोर्श के इंटरनेशनल स्टैन्डर्ड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

पोर्श के इस नए शोरूम में एक खास लाउन्ज दिया गया है जिसमें बैठकर ग्राहक अपनी कार के लिए कई तरह की लग्जरी एसेसरीज़ और फंक्शन की लिस्ट देख सकते हैं और उन्हें अपनी कार में जुड़वा भी सकते हैं। यह सभी एसेसरीज़ और फीचर्स इसी शोरूम में पोर्श ब्रांड की कारों में इंस्टाॅल किए जाएंगे। इस नए शोरूम के उद्घाटन के साथ ही पोर्श देश के पूर्वी हिस्से में अपने ब्रांड का विस्तार करने में लगा हुआ है।

इस मौके पर पोर्श इण्डिया के डायरेक्टर अनिल रेडी ने कहा कि, ‘पोर्श सेन्टर कोलकाता उत्साही और फैशनेबल लागों के लिए एक विशेष स्थान है। इस शोरूम के साथ, हम अपने साथ जुड़ने वाले ग्राहकों को अपने ब्रांड का असाधारण और यादगार अनुभव प्रदान कर सकते हैं। इस तरह के चौकाने वाले फैसले भारत में पोर्श ब्रांड की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience