मारुति फ्रॉन्क्स को हर दिन मिल रही है 250 से ज्यादा बुकिंग : शशांक श्रीवास्तव
संशोधित: फरवरी 16, 2023 10:43 am | स्तुति | मारुति फ्रॉन्क्स
- 653 Views
- Write a कमेंट
यह सबकॉम्पेक्ट क्रॉसओवर कार पांच वेरिएंट्स में आएगी। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे।
-
फ्रॉन्क्स एसयूवी की बुकिंग जनवरी में शुरू हो गई थी।
-
हर दिन इस गाड़ी की 250 से 350 यूनिट्स बुक की जा रही हैं। अब तक इसे 6,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
-
फ्रॉन्क्स कार को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
-
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
-
इस एसयूवी कार में नई बलेनो वाले ही सभी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसका इंटीरियर थोड़ा अलग है।
-
भारत में फ्रॉन्क्स एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग शोकेस वाले दिन ही लेनी शुरू कर दी थी। हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एन्ड मार्केटिंग) ने खुलासा किया है कि फ्रॉन्क्स कार को अब तक 6,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और हर दिन इस गाड़ी की औसत 250 से 350 यूनिट्स बुक हो रही है।।
पावरट्रेन
फ्रॉन्क्स कार पांच वेरिएंट्स में आएगी। इस गाड़ी के साथ दो इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) शामिल होंगे। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलेगी, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे।
फीचर लिस्ट
फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाले ही सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और 360-डिग्री कैमरा शामिल होंगे। नए फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलैस फोन चार्जर और पैडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे। इसकी स्टाइलिंग बलेनो हैचबैक से एकदम अलग है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है। आगे और पीछे की तरफ इसमें बड़ी ग्रैंड विटारा एसयूवी से इंस्पायर्ड प्रीमियम डिज़ाइन थीम मिलती है।
अनुमानित कीमत व मुकाबला
भारत में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। मारुति की इस नई सबकॉम्पेक्ट कार का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति ब्रेज़ा से रहेगा।
यह भी पढ़ें : मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट किए जा रहे हैं ज्यादा पसंद, हर चौथा ग्राहक ले रहा है ये मॉडल