• English
    • Login / Register

    मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट किए जा रहे हैं ज्यादा पसंद, हर चौथा ग्राहक ले रहा है ये मॉडल

    प्रकाशित: फरवरी 15, 2023 06:52 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

    • 914 Views
    • Write a कमेंट

    ग्रैंड विटारा को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी शामिल है

    Maruti Grand Vitara

    • ग्रैंड विटारा मारुति की पहली स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार है।
    • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की कुल बुकिंग में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
    • इसमें तीन पावरट्रेन ऑप्शंस: 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड सीएनजी दिए गए हैं।
    • इस गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट्स सबसे ज्यादा महंगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं।
    • भारत में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    मारुति ग्रैंड विटारा अपनी शानदार डिज़ाइन, फीचर लोडेड केबिन और कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के चलते लॉन्च से ही ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर कार रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एन्ड मार्केटिंग) ने खुलासा किया है कि ग्रैंड विटारा की कुल बुकिंग में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    Maruti Grand Vitara

    ऐसे में हमारा अनुमान है कि मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड वेरिएंट की अब तक लगभग 9,000 यूनिट्स बेची जा चुकी है। वहीं लॉन्च से लेकर अब तक इस गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की औसत मासिक बिक्री एक हजार से ज्यादा रही होगी।

    शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि यदि मार्केट में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड गाड़ियों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें बनाने के लिए जरूरी कॉम्पोनेंट की लागत कम हो सकती है। ऐसे में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पहले की तुलना में ज्यादा किफायती हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी को हर दिन मिल रही है 700 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

    ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड डिटेल्स

    Maruti Grand Vitara Strong-Hybrid Details

    मारुति की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्मॉल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 116 पीएस है। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। ग्रैंड विटारा के टॉप वेरिएंट्स के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप ही दिया गया है। इस गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस 17.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें: मारुति सियाज हुई अब ज्यादा सुरक्षित, 3 ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी हुआ शामिल

    फीचर्स

    Maruti Grand Vitara Interiors

    ग्रैंड विटारा कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस फोन चार्जर, आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीटें और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड का ऑप्शन केवल टॉपलाइन वेरिएंट्स ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस के साथ ही दिया गया है।

    पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज जैसे फीचर मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: मारुति बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर्स हुए शामिल

    मारुति की इस कार के साथ दो पावरट्रेन ऑप्शंस और भी मिलते हैं जिसके बारे में आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:

    इंजन 

    1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड 

    1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सीएनजी

    पावर 

    103 पीएस 

    87.83 पीएस 

    टॉर्क 

    136.8 एनएम 

    121.5 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    5-स्पीड एमटी

    इस एसयूवी कार में माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी दी गई है, लेकिन इसके साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन मिलता है।

    कीमत व मुकाबला

    वर्तमान में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का कंपेरिजन केवल टोयोटा हाइराइडर से है।

    यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience