• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी को हर दिन मिल रही है 700 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 15, 2023 03:30 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 730 Views
  • Write a कमेंट

5 डोर मारुति जिम्नी मई 2023 तक भारत में लॉन्च हो सकती है

Maruti Jimny

  • मारुति जिम्नी दो वेरिएंट्स ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी।
  • इस गाड़ी को 16,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
  • यह महिंद्रा थार 5-डोर से ज्यादा प्रेक्टिकल कार होगी। इसमें अच्छा बूट स्पेस भी दिया गया है।
  • इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • जिम्नी कार में 9-इंच टचस्क्रीन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति जिम्नी 5-डोर को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि इस लाइफस्टाइल एसयूवी कार को अब तक 16,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है, और हर दिन इस गाड़ी की 700-750 यूनिट्स बुक हो रही है।

Maruti Jimny Rear Doors

भारत आने वाली जिम्नी के व्हीलबेस का साइज़ अंतरराष्ट्रीय मॉडल से थोड़ा बड़ा है। इस कार में दो अतिरिक्त दरवाज़े दिए गए है जिसके चलते इसमें पीछे की तरफ बैठे पैसेंजर्स को अब अतिरिक्त लेगरूम स्पेस मिल सकेगी। इस गाड़ी के बूट स्पेस का साइज़ भी काफी अच्छा है, ऐसे में यह अब एक ज्यादा प्रेक्टिकल एसयूवी कार साबित होगी। दो अतिरिक्त दरवाजे शामिल करने के बाद भी इसका साइज 4 मीटर से कम है, जिससे इस पर टैक्स में भी कई फायदे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी के मार्केट में आए अब तक के सभी जनरेशन मॉडल्स पर डालिए एक नजर

इस एसयूवी कार में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड मिलेगी।

Maruti Jimny cabin

जिम्नी कार दो वेरिएंट्स ज़ेटा और अल्फा में मिलेगी। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और डिसेंट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Maruti Jimny rear 

अनुमान है कि मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में मई 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा। जल्द ही यह दोनों कारें भी 5-डोर अवतार में आएंगी।

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति जिम्नी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience