आॅडी लाई नई टेक्नोलाॅजी, ट्रैफिक सिग्नल की मिलेगी जानकारी
संशोधित: अगस्त 17, 2016 07:07 pm | khan mohd.
- 20 Views
- Write a कमेंट
आॅडी एक नई एडवांस टेक्नोलाॅजी लेकर आई है, जिससे ट्रैफिक सिग्नल टूटने की समस्या से निजात मिलेगी। कंपनी ने इसे आॅडी ट्रैफिक लाइट इंफोरमेशन (एटीएलआई) सिस्टम नाम दिया है। शुरूआत में यह सुविधा अमेरिका के चुनिंदा शहरों में ही मिलेगी। यह टेक्नोलाॅजी कंपनी की साल 2017 में आने वाली आॅडी क्यू-7 और ए-4 माॅडल में मिलेगी।
टेक्नोलाॅजी को सफल बनाने के लिए कार को एलटीई (लाॅन्ग टर्म इवोल्यूएशन) डाटा माॅडम के माध्यम से तैयार किया जाएगा। जिसके कारण यह सिस्टम, ट्रैफिक लाइट मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा रहेगा और आने वाले सिग्नल की जानकारी ड्राइवर को देगा। यह जानकारी कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिर पर लगी डिस्प्ले में दिखाई देगी। यहां जानकारी मिलती रहेगी कि कितने समय बाद सिग्नल लाल और हरा होने वाला है। जानकारी मिलने के बाद ड्राइवर पर निर्भर रहेगा कि वो लाल बत्ती होने से पहले कार की रफ्तार तेज करके सिग्नल को क्राॅस करना चाहेगा या फिर उचित स्पीड में चलाकर अगले ग्रीन सिग्नल का इंतजार करेगा। जैसे ही सिग्नल बदलने में चार सेकेंड का समय रहेगा, एटीएलआई सिस्टम बंद हो जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि अब ड्राइवर खुद ट्रैफिक लाइट्स को देख रहा है।