निसान-डैटसन लाई टेस्ट ड्राइव चैलेंज
निसान-डैटसन एक टेस्ट ड्राइव चैलेंज लेकर आई है। इस में आप डैटसन रेडी-गो एएमटी, निसान माइक्रा सीवीटी और सनी सीवीटी की टेस्ट ड्राइव लेकर 8,000 रूपए तक की फ्री एक्सेसरीज जीत सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
कंपनी के अनुसार अगर आप टेस्ट ड्राइव में हिस्सा लेते हैं और इसके बाद इनके मुकाबले में मौजूद दूसरी कंपनी की कार खरीदते हैं तो ही आपको ये फ्री एक्सेसरीज दी जाएगी। दिलचस्प बात ये है कि आपको टेस्ट ड्राइव के सात दिनों के भीतर कार खरीदनी होगी।
यहां देखिए किस कार के मुकाबले में कौन सी कार है...
मॉडल | कीमत | मुकाबले में मौजूद कार |
डैटसन रेडी-गो एएमटी | 3.81 लाख रूपए | रेनो क्विड एएमटी, ऑल्टो के10 एएमटी |
माइक्रा सीवीटी | 5.99 लाख रूपए | होंडा जैज़ सीवीटी, स्विफ्ट एएमटी, इग्निस एएमटी, हुंडई ग्रैंड आई10 एटी, फोर्ड फीगो एटी |
निसान सनी सीवीटी | 9.25 लाख रूपए | होंडा सिटी सीवीटी, मारूति सियाज़ एटी, हुंडई वरना एटी, स्कोडा एटी, फोर्ड फीगो एटी |
इन दिशा-निर्देर्शों का करना होगा पालन...
- कैटलॉग से अपनी पसंदीदा एक्ससेसरीज का चयन करें।
- खरीदी गई कार की रिटेल इनवॉइस की कॉपी कंपनी को भेजें।
- खरीदी गई कार के इंश्योरेंस की कॉपी भेजें।
- पैन कार्ड की जानकारी साझा करें।
यह भी पढें : टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी निसान की ये शानदार कार