• English
  • Login / Register

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी निसान की ये शानदार कार

प्रकाशित: मार्च 01, 2018 12:25 pm । raunak

  • 30 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Terra, Toyota Fortuner and Ford Endeavour

टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और पज़ेरो स्पोर्ट को टक्कर देने के लिए निसान जल्द ही एक नई एसयूवी लाने वाली है। निसान की इस एसयूवी को टेरा नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद में इसे दूसरे एशियाई देशों में भी उतारा जाएगा।

Nissan Terra

निसान टेरा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे कंपनी के नए बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह निसान के पिकअप ट्रक नवारा पर बेस है। कुछ समय पहले तक चर्चाएं थी कि कंपनी इसे पैलडिन नाम से उतारेगी, लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह निसान टेरा नाम से आएगी।

Nissan Navara

निसान टेरा को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से इसकी टक्कर को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। अगर निसान इसे लोकली एसेंबल करके भारत में बेचती है तो इसकी कीमत को आक्रामक रखा जा सकता है।

यह भी पढें : मिलिये होंडा की नई सीआर-वी से...

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience