• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट की कीमत में 30,000 रुपये का हुआ इजाफा

प्रकाशित: मार्च 04, 2021 02:35 pm । rohitनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite

  • कंपनी ने इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस में की है 30,000 रुपये की बढ़ोतरी
  • बेस वेरिएंट एक्सई को छोड़कर निसान ने बाकी सभी वेरिएंट में दिया है टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन
  • इसके नॉन टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस में कंपनी ने नहीं ​किया कोई इजाफा
  • मैग्नाइट टर्बो की प्राइस अब हुई 7.29 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम
  • निसान मैग्नाइट में दिया गया है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन
  • हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और रेनो काइगर से है इसका मुकाबला

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और जनवरी 2021 में इसकी प्राइस पहली बार बढ़ाई गई थी। लेकिन तब कंपनी ने केवल इसके बेस वेरिएंट एक्सई की ही प्राइस बढ़ाई थी। अब कंपनी ने मैग्नाइट के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। वहीं इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स की प्राइस में कंपनी ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है। चलिए नजर डालते हैं इसकी अपडेटेड प्राइस लिस्ट पर:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सई

5.49 लाख रुपये

5.49 लाख रुपये

4.99 लाख रुपये की प्राइस पर की गई थी लॉन्च, जनवरी में 50,000 रुपये बढ़ी कीमत

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सएल

5.99 लाख रुपये

5.99 लाख रुपये

--

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी

6.68 लाख रुपये

6.68 लाख रुपये

--

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी ड्यूल टोन*

6.82 लाख रुपये

6.82 लाख रुपये

--

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

7.55 लाख रुपये

7.55 लाख रुपये

--

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन*

7.69 लाख रुपये

7.69 लाख रुपये

--

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सएल

6.99 लाख रुपये

7.29 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी

7.68 लाख रुपये

7.98 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी ड्यूल टोन*

7.82 लाख रुपये

8.12 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

8.45 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन*

8.59 लाख रुपये

8.89 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल)

8.55 लाख रुपये

8.85 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) ड्यूल टोन*

8.69 लाख रुपये

8.99 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सएल सीवीटी

7.89 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी सीवीटी

8.58 लाख रुपये

8.88 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी सीवीटी ड्यूल टोन*

8.72 लाख रुपये

9.02 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी

9.35 लाख रुपये

9.65 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी ड्यूल टोन*

9.49 लाख रुपये

9.79 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) सीवीटी

9.45 लाख रुपये

9.75 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) सीवीटी ड्यूल टोन*

9.59 लाख रुपये

9.89 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

*ड्यूल-टोन

निसान ने मैग्नाइट के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 30-30 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम नहीं बढ़ें हैं। 

Nissan Magnite 1.0-litre turbo-petrol engine

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान है सेगमेंट में सबसे सस्ता, जानिए कितनी पड़ेगी प्रति किलोमीटर की मेंटेनेंस कॉस्ट

इस मिनी एसयूवी कार में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें:निसान मैग्नाइट को क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Nissan Magnite rear

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।

यह भी पढ़ें:कैसे तैयार की जाती है कारें,जानिए पूरा प्रोसेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience